Aaradhya Bachchan: हेयरस्टाइल को लेकर ट्रोल हुईं आराध्या बच्चन, लोग ने ऐश्वर्या से पूछा- बचपन से सेम बाल...?
Anant Ambani and Radhika Merchant engagement अनंत अंबानी की सगाई पार्टी में अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ पहुंची आराध्या ने ऑफ व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहना हुआ था। इस दौरान उनकी हेयरस्टाइल को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया।

नई दिल्ली, जेएनएन। Aaradhya Bachchan Troll for Haircut: हाल ही में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई का फंक्शन बड़े धूमधाम से हुआ। इस पार्टी में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। इतने सेलेब्स की भीड़ में भी सबकी नजरें ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या पर टिक गई। ऑफ व्हाइट कलर के सूट में आराध्या बहुत प्यारी लग रही थीं। हालांकि ट्रोल्स को उनका हेयरकट अखर गया और लोगों ने लगे हाथ सवाल करना शुरू कर दिया।
ट्रोल हुईं आराध्या बच्चन
स्टार किड्स पर आम लोगों की बड़ी पैनी नजर होती है। बॉलीवुड सेलेब्स के ये बच्चे जब भी घर से बाहर निकलते हैं, पैपराजी कोई मौका नहीं छोड़ते इन्हें कैप्चर करने का। ऐसे में मां के साथ अंबानी की पार्टी में पहुंची आराध्या बच्चन कैसे बच जातीं। तो हुआ भी कुछ ऐसा ही जब से पार्टी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि ऐश्वर्या राय इसकी हेयरस्टाइल क्यों नहीं चेंज करती, बच्चपन से ऐसी ही नजर आ रही।
हेयरस्टाइल को लेकर उड़ा मजाक
तो किसी को आपत्ति थी की चाहे एयरपोर्ट हो या कोई पार्टी ऐश हमेशा बेटी का हाथ क्यों पकड़े रहती हैं। हालांकि, कुछ लोगों को पार्टी में आराध्या का यूं सूट पहनकर आना काफी पसंद आया वो उनकी सादगी की काफी तारीफ कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि देखते ही देखते ये इतनी बड़ी हो गई। तो किसी का कहना है कि हमेशा फ्रॉक और वेस्टर्न आउटफिट में देखा ये अच्छी लग रही है ऐसे।
अभिषेक बच्चन दे चुके हैं वॉर्निंग
बता दें एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या की ट्रोलिंग को लेकर गुस्सा भी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने पूछे जाने पर कहा कि जो भी लोग मेरी बेटी को लेकर सोशल मीडिया पर उल्टा सीधा लिखते हैं उन्हें समझना चाहिए कि वो अभी बच्ची है। उन लोगों की हिम्मत है तो मेरे सामने आकर कहें कुछ मेरी बेटी या बीवी के लिए तो बताऊंं उन्हें मैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।