Anant-Radhika Engagement: अंबानी की पार्टी में इस हरकत की वजह से ट्रोल हो रहे हैं आर्यन खान, वीडियो वायरल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट में पूरा अंबानी परिवार अपनी होने वाली छोटी बहू के स्वागत में डांस करता नजर आया है। स्टेज पर मुकेश अंबानी नीता अंबानी ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Anant Ambani Radhika Merchant Engagement Video: गुरुवार यानी 19 जनवरी को देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर बॉलीवुड सितारों तमाम बड़ी हस्तियों का मेला लगा था। दरअसल, गुरुवार को मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई थी। अनंत ने बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की सगाई की है। उनकी सगाई इस वक्त चर्चा में बनी हुई है, लेकिन पार्टी में पहुंचे शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं आर्यन खान
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में शाह रुख खान अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान उनकी पत्नी गौरी खान और बेटे आर्यन खान की एंट्री का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गौरी खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान गौरी जहां पैपराजी को देखकर प्यारी सी स्माइल देती नजर आईं। वहीं, आर्यन बेहद ही सीरियस और गुस्से में नजर आए। आर्यन का यही एटीट्यूड फैंस को सार नहीं आया। इसी वजह से उन्हें अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स
आर्यन खान के इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं। इस पर मेंट कर एक ने लिखा, 'घमंडी कभी हंसता भी है या नहीं...या हमेशा ही घमंड में ही रहता है।' एक ने लिखा, 'इसको कभी स्माइल करते नहीं देखा।' वहीं, एक लिखता है, 'यह बच्चा किसी कारण से परेशान पैदा हुआ था।' एक ने कहा, 'ये लड़का मुझे कुछ सही नहीं लगता।' हालांकि, कई यूजर्स ने आर्यन के लुक की तारीफ की है।
चुपचाप मीडिया से बचकर निकले शाह रुख
आपको बता दें कि जहां, गौरी खान और आर्यन खान मीडिया को पोज देते नजर आए। वहीं, शाह रुख खान चुपचाप बचते हुए चले गए। इस दौरान पठान यानी शाह रुख ने ब्लैक कलर का कुर्ता पजामा पहना था। वहीं, आर्यन भी ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम दिखे। गौरी की बात करें तो उन्होंने क्रीम और सिल्वर कलर का हैवी लहंगा पहना था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।