दिल्ली, जेएनएन। Pathaan: लंबे वक्त बाद शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड पठान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने मात्र पांच दिनों में 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। पठान को बॉक्स ऑफिस पर मिले इस जबरदस्त रिस्पॉन्स पर फैंस का आभार जताते हुए पठान की टीम ने सोमवार को प्रेस मीट का आयोजन किया। इस प्रेस मीट के दौरान दीपिका पादुकोण ने किंग खान के साथ अपने बॉन्ड का खुलासा किया और बताया कि शाहरुख ने कैसे उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। 

दीपिका ने शाहरुख के साथ केमिस्ट्री पर कही ये बात

समाचार वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार जब प्रेस मीट में दीपिका से शाह रुख के बीच केमिस्ट्री के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा, यह काफी दिलचस्प है कि हमारी केमिस्ट्री बेहद रोचक है। पठान में हमारे किरदार इतने अलग थे, मुझे नहीं लगता कि आपने हमें पहले ऐसा करते देखा है। चाहे वह ओम शांति ओम हो, हैप्पी न्यू ईयर हो या चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्में हमारे बॉन्ड को खास बनाती हैं। हमारा रिश्ता एक-दूसरे के रिश्ते पर बना हुआ है। अभिनेत्री ने आगे कहा कि मैं आज यहां नहीं होती अगर शाहरुख खान का विजन मुझे लेकर साफ नहीं होता तो। मेरे लिए ओम शांति ओम से पहले मैं कभी-भी किसी फिल्म के सेट पर नहीं गई थी, लेकिन उन्होंने मुझे फिल्म के सेट पर काफी आत्मविश्वास दिलाया।

'4 दिनों में भूला 4 साल का वक्त' - शाहरुख

बॉलीवुड के बादशाह ने 4 सालों बाद बड़े पर्दे पर अपनी वापसी करने वाली फिल्म पठान की सफलता के बारे में बोलते हुए कहा, पठान से वापसी करना अच्छा लग रहा है। मैं कभी भी किसी फिल्म को खत्म करने में जल्दबाजी नहीं करता, क्योंकि लोगों के बीच प्यार बांटना अच्छा लगता है और जब ऐसा नहीं होता तो मैं इससे ज्यादा प्रभावित होता हूं। मैं इस फिल्म के लिए आदित्य चोपड़ा, सिड और पूरी टीम का आभारी हूं। पठान ने सच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछले 4 दिनों की वजह से मैं पिछले 4 सालों का लंबे अंतराल को भूल गया हूं।

यह भी पढ़ें: Pathaan के कॉन्फ्रेंस पर शाह रुख खान ने रिवील की 'फाइटर' की कहानी, ऋतिक रोशन नहीं ये स्टार है फिल्म का हीरो

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: टिकट टू फिनाले में आकर प्रियंका से हुई ये बड़ी गलती, छिन जाएगा फाइनलिस्ट बनने का मौका ?

Edited By: Priyanka Joshi