नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कमाई का पहाड़ खड़ा कर दिया है। फिल्म ने पांच दिन के ओपनिंग वीकेंड में 250 करोड़ से ज्यादा कारोबार कर लिया है और अब आने वाले एक-दो दिनों में 300 करोड़ का पड़ाव पार हो जाएगा।
25 जनवरी को सप्ताह के मध्य में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की और सिलसिला पूरे ओपनिंग वीकेंड में जारी रहा। हर गुजरते दिन के साथ फिल्म मजबूत होती चली गयी। मगर, पठान का असली इम्तिहान अब वर्किंग वीक में होगा। हालांकि, उम्मीद है कि फिल्म सोमवार का टेस्ट भी आसानी से पास कर लेगी।
300 करोड़ के पड़ाव से बस इतनी दूर
पठान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जो हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग है। इसके बाद रिलीज के दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को फिल्म ने 68 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया। शुक्रवार को वर्किंग डे होने के बावजूद पठान ने 38 करोड़ जुटा लिये।
यह भी पढ़ें: Pathaan vs Shehzada- पठान की तूफानी रफ्तार को देखते हुए शहजादा कार्तिक ने पीछे लिए कदम, रिलीज डेट हुई पोस्टपोन
जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, शाह रुख खान और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद। फोटो- यशराज फिल्म्स
शनिवार को आंकड़ों में फिर उछाल आया और नेट कलेक्शन 51.50 करोड़ पर पहुंच गया और रविवार को फिल्म ने 58.50 करोड़ और जोड़ लिये। पांच दिनों के ओपनिंग वीकेंड में रविवार दूसरा सबसे बड़ा दिन था। सब मिलाकर पठान ने 271 करोड़ का नेट कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड (5 दिन) में किया है। 200 करोड़ के पड़ाव को छूने वाली पठान सबसे तेज फिल्म बन चुकी है।
300 करोड़ जमा करने के लिए फिल्म को अब सिर्फ 29 करोड़ की दरदार है। अगर पठान के कलेक्शंस में सोमवार को ज्यादा गिरावट नहीं आयी तो 6 दिनों में 300 करोड़ का पड़ाव सम्भव है। नहीं तो मंगलवार तक फिल्म इस पड़ाव को पार कर लेगी।
ओपनिंग वीकेंड गुजरने के बाद सोमवार को फिल्म की स्टार कास्ट ने मुंबई में मीडिया से बात करके खुशी जाहिर की। बता दें, इससे पहले शाह रुख खान और बाकी स्टार कास्ट ने कोई प्रमोशनल इंटरव्यू नहीं दिया था।
भारत में टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस
सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पठान पहले पायदान पर आ गयी है। टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट इस प्रकार है-
- पठान: 280.75 करोड़- 5 दिनों का वीकेंड (तमिल, तेलुगु के कलेक्शंस मिलाकर)
- केजीएफ चैप्टर 2: 193.99 करोड़- 4 दिनों का वीकेंड (हिंदी समेत सभी भाषाएं)
- सुल्तान: 180.36 करोड़- 5 दिनों का वीकेंड
- वॉर: 166.25 करोड़- 5 दिनों का वीकेंड
- भारत: 150.10 करोड़- 5 दिनों का वीकेंड
यहां गौर करने वाली बात यह है कि टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस की लिस्ट में सलमान खान की दो फिल्में हैं।इस लिस्ट के अनुसार, अगर ओपनिंग वीकेंड में फिल्मों का प्रतिदिन औसत कलेक्शन निकालें तो इस प्रकार आता है-
- पठान ने प्रतिदिन औसतन 56.15 करोड़ जमा किये।
- केजीएफ 2 ने प्रतिदिन औसतन 48.50 करोड़ बटोरे।
- सुल्तान ने प्रतिदिन औसतन 36.07 करोड़ जमा किये।
- वॉर ने प्रतिदिन औसतन 33.25 करोड़ जोड़े।
- भारत ने प्रतिदिन औसतन 30.02 करोड़ का कलेक्शन किया।
वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के पार पठान
वर्ल्वाइड कलेक्शंस की बात करें तो फिल्म 543 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है, जो 66.24 मिलियन डॉलर बनता है। भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 335 करोड़ और ओवरसीज में 208 करोड़ हो चुका है। पठान रिलीज के दो दिनों तक नॉर्थ में अमेरिका में पहले पायदान पर बनी रही थी। वहीं, अब टॉप 5 फिल्मों में शामिल है।
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान की कामयाबी से बॉलीवुड में उत्साह का माहौल है और माना जा रहा है कि अब आने वाली फिल्मों का स्वागत भी ऐसे ही किया जाएगा। पठान में शाह रुख खान ने रॉ एजेंट का किरदार निभाया है। वहीं दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने ग्रे शेड कैरेक्टर निभाये हैं।
यह भी पढ़ें: Pathaan: शाह रुख खान के बाद अब इन 7 सितारों को अच्छे दिनों का इंतजार, एक हिट की शिद्दत से दरकार