'कोई मुझे लेगा नहीं...' रोमांटिक रोल्स की बात पर ये क्या बोल गए Jaideep Ahlawat, हॉलीवुड में करना चाहते हैं काम
पाताल लोक का सीजन 2 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। सीरीज में हाथीराम चौधरी के किरदार को ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है। जयदीप अहलावत ने अभी तक कोई रोमांटिक फिल्म में काम नहीं किया है। अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में उन्होंने इस तरह के रोल के लिए दिलचस्पी दिखाई। एक्टर ने कहा कि उन्हें ऐसे रोल के लिए कोई लेगा नहीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जयदीप अहलावत फिलहाल वेब सीरीज पाताल लोक 2 में हाथी राम चौधरी के किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं। वैसे तो एक्टर ने कई जॉनर में काम किया है लेकिन उन्हें लगता है कि वो रोमांटिक रोल्स के लिए नहीं बने हैं। जयदीप मानते हैं कि वो दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्मों में लीड रोल के लिए परफेक्ट नहीं हैं।
रोमांटिक फिल्में करना चाहता हूं - जयदीप
एएनआई को दिए इंटरव्यू में अभिनेता ने रोमांटिक फिल्मों में काम करने की इच्छा व्यक्त की। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि फिल्म निर्माता उन्हें इसके लिए परफेक्ट नहीं मानते। बातचीत में जयदीप ने कहा, "कोई लेगा नहीं मुझे। मैं तो कर लूंगा। मुझे लगता है ऐसा कि कोई लेगा नहीं। शायद हो सकता है मैं गलत हूं। हम कर लेंगे, पहले सामने वाले को विश्वास करना पड़ेगा। इसी के साथ जयदीप ने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम करने की बात कही। एक्टर ने कहा कि वो हॉलीवुड का दरवाजा खटखटाने से भी परहेज नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Paatal Lok फ्रेंचाइजी के 'हथौड़ा त्यागी' हैं शो के को-राइटर? क्रेडिट न मिलने पर बोले Abhishek Banerjee
इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "हां हां, मुझे चाहिए। कहीं भी काम करो, अच्छा काम चाहिए। मुझे पहुंचना है लोगों तक।"
पाताल लोक 2 के लिए बटोर रहे खुर्खियां
फिलहाल तो जयदीप 'पाताल लोक' सीजन 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं। प्राइम वीडियो पर ये सीरीज 17 जनवरी को रिलीज हुई थी। अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,"मैंने सैफ के साथ एक फिल्म की है ज्वेल थीफ'। इसके अलावा मैंने विपुल सर के साथ एक फिल्म की है 'हिसाब'। इसमें मैं और शेफाली शाह हैं।
फैमिली मैन 3 में आएंगे नजर
इसके अलावा मैंने 'एन एक्शन हीरो' के लेखक नीरज यादव के साथ एक फिल्म की है। यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है। जयदीप आने वाले समय में फैमिली मैन 3 में भी दिखाई देंगे। इसमें वो खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। इस सीरीज में उनके साथ मनोज बाजपेई भी नजर आएंगे। जयदीप की एंट्री से सीरीज में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।