Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paatal Lok फ्रेंचाइजी के 'हथौड़ा त्यागी' हैं शो के को-राइटर? क्रेडिट न मिलने पर बोले Abhishek Banerjee

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 29 Jan 2025 05:58 PM (IST)

    पाताल लोक का सीजन 2 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। सीरीज में हाथीराम चौधरी के किरदार से लेकर नागालैंड की कहानी को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। पहले सीजन में हथौड़ा त्यागी ने लोगों ने खूब पसंद किया था। एक इंटरव्यू में अभिषेक बनर्जी ने सीरीज में कास्टिंग डायरेक्टर होने एक्टर और राइटर होने की खबरों पर रिएक्शन देते हुए कन्फ्यूजन को दूर किया है। 

    Hero Image
    गलत श्रेय दिए जाने पर अभिषेक बनर्जी का रिएक्शन (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Abhishek Banerjee: क्राइम ड्रामा सीरीज ‘पाताल लोक 2’ का बज हर तरफ देखा जा सकता है। पहले सीजन में ऑडियंस के दिलों में जगह बनाने वाली सीरीज ने अपने दूसरे सीजन के साथ साबित कर दिया है कि ये ओटीटी की बेस्ट सीरीज में क्यों गिनी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर से जयदीप अहलावत अपनी एक्टिंग के जरिए फैंस को हैरान कर दिया है। इसी बीच दर्शकों के बीच शो को लेकर एक कन्फ्यूजन फैल गया है कि एक्टर अभिषेक बनर्जी जिन्होंने शो के पहले सीजन में हथौड़ा  त्यागी का किरदार निभाया था। उन्होंने सीरीज को को-राइट भी किया है।

    पाताल लोक के को-राइटर हैं हथौड़ा त्यागी?

    लोगों ने सुदीप शर्मा की ‘पाताल लोक सीजन 2’ में को-राइटर की जगह अभिषेक बनर्जी का नाम लिखा देखा जिसके बाद हर किसी को लगने लगा कि इस शो में कहानी लेखन में उनकी भी योगदान रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बनर्जी ने लोगों की गलतफहमी को दूर करते हुए एक बयान जारी किया है।  उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड में दो अभिषेक बनर्जी हैं, एक राइटर है और दूसरा एक्टर है, प्लीज इन दोनों में कन्फ्यूज न हों। और प्लीज राइटर अभिषेक को उनका क्रेडिट दें, जो कि उसने कमाया है।'

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- कौन हैं Paatal Lok 2 का खूंखार स्नाइपर डेनियल लीचू? एक्टिंग के अलावा Indian Idol के रह चुके हैं विनर

    अभिषेक बनर्जी ने दूर की गलतफहमी

    अभिषेक ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि एक सफल कास्टिंग डायरेक्टर और एक्टर हैं, उनके पास राइटिंग की कोई स्किल नहीं है। उन्होंने अपने ऊपर जोक करते हुए कहा, 'अगर मैंने कुछ लिखा, तो ऑडियंस में वो पहली बार में ही रिजेक्ट हो जाएगा। अगर कुछ बेहतरीन तरीके से लिखा गया है तो यकीन मानिए उसे राइटर और मेरे दोस्त अभिषेक ने लिखा होगा, मैंने नहीं।'

    Photo Credit- Instagram

    क्या है पाताल लोक 2 की कहानी?

    पाताल लोक सीजन 2 की शुरुआत होती है जब इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी को एक नए मामले की जांच सौंपी जाती है। इस बार उसके हाथ एक ऐसा केस आता है जो आगे चलकर काफी बड़ा मुद्दा बना जाता है।

    Photo Credit- Prime Video

    हाथीराम के केस की कड़ियां आगे चलकर अंसारी के केस से जुड़ती हैं जिसमें अपराध की नई परतें खुलती चली जाती हैं। शो में राजनीतिक साजिशें और कई राज शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- Loveyapa OTT Release: थिएटर्स से पहले खुल गया ओटीटी रिलीज का राज, किस प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम होगी 'लवयापा'?