Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दशरथ मांझी जैसा जुनून हर किसी में नहीं : नवाजुद्दीन

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 18 Aug 2015 02:34 AM (IST)

    फिल्म 'मांझी द माउंटेन मैन' में दशरथ मांझी का किरदार निभाने वाले सिनेस्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि ताकत तो हर आदमी में होती है, लेकिन जुनून किस ...और पढ़ें

    Hero Image

    गया : फिल्म 'मांझी द माउंटेन मैन' में दशरथ मांझी का किरदार निभाने वाले सिनेस्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि ताकत तो हर आदमी में होती है, लेकिन जुनून किसी-किसी में ही देखने को मिलता है। दशरथ मांझी जुनून वाले थे। उनके रोल में जब हमें इतनी कठिनाई हुई तो बाबा को 22 साल तक छेनी-हथौड़ी से पहाड़ काटने में कितनी परेशानी हुई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान से मिले नवाजुद्दीन सिद्दीकी और केतन मेहता
    नवाजुद्दीन सोमवार को दशरथ मांझी की आठवींं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांंजलि देने गया के गेहलौर गांव आए थे। उनके साथ आए फिल्म के निदेशक केतन मेहता ने पत्रकारों से कहा कि गया में दुनिया की पहली प्रेम घाटी है। भारत के अलावा कहीं और पत्नी के प्यार किसी ने पहाड़ी को काटकर आम रास्ता बनाने का काम नहीं किया।

    जब हम पहली बार गेहलौर घाटी आए थे तो पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के जुनून देखकर दंग रह गए थे। हम उनके जज्बे को सलाम करते हैं।

    यह भी पढ़ें- राधिका ने दिए नवाजुद्दीन संग हॉट सीन, लेकिन इस एक्ट्रेस को एतराज!

    इस मौके पर केतन ने दशरथ के पुत्र भगीरथ मांझी को दो लाख का चेक देने के साथ कहा कि फिल्म के रिलीज होने पर और मदद की जाएगी। नवाजुद्दीन और केतन के साथ फिल्म की नायिका राधिका आप्टे भी मौजूद रहीं। गौरतलब है कि इस फिल्म को बिहार और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें- हिला कर रख देगी 'मांझी- द माउंटेन मैन' की दास्तां