शिवराज सिंह चौहान से मिले नवाजुद्दीन सिद्दीकी और केतन मेहता
निर्देशक केतन मेहता जल्द ही दशरथ मांझी पर फिल्म 'मांझी - द माउंटेन मैन' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में लीड रोल कर रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और केतन ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ फिल्म को लेकर चर्चा की। इससे
भोपाल। निर्देशक केतन मेहता जल्द ही दशरथ मांझी पर फिल्म 'मांझी - द माउंटेन मैन' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में लीड रोल कर रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और केतन ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।
IFFM 2015 में भूमि पेडनेकर चुनी गईं बेस्ट एक्ट्रेस
उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ फिल्म को लेकर चर्चा की। इससे पहले फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की लीड एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी अपनी फिल्म की रिलीज से पहले शिवराज से मुलाकात की थी। उसके बाद मध्य प्रदेश में उनकी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था, जिसपर काफी विवाद भी हुआ।
माना जा रहा है कि केतन मेहता की फिल्म को भी प्रदेश में टैक्स फ्री किया जा सकता है क्योंकि ये फिल्म दशरथ मांझी की बायोपिक है, जिन्होंने 22 सालों की कड़ी मेहनत के बाद एक पहाड़ को काटकर रास्ता बना दिया था।
नवाजुद्दीन फिल्म में दशरथ मांझी का रोल कर रहे हैं जबकि राधिका आप्टे मांझी की पत्नी के किरदार में हैं। फिल्म 21 अगस्त को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।