Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'थोड़ा गाली खा लेंगे...', Pasoori के रीमेक पर हुई ट्रोलिंग तो अरिजीत ने तोड़ी चुप्पी, गाना गाने की बताई वजह

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 27 Jun 2023 10:50 AM (IST)

    Arijit Singh Reveals Why He Said Yes To Passori Remake कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा का लेटेस्ट ट्रैक पसुरी नु चर्चा में बना हुआ है। गाने को लेकर मेकर्स और सिंगर अरिजीत सिंह दोनों की फजीहत हो रही है। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद अब अरिजीत सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए गाना गाने की वजह बताई है।

    Hero Image
    Arijit Singh Reveals Why He Said Yes To Passori Remake, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Arijit Singh Reveals Why He Said Yes To Passori Remake: अरिजीत सिंह का लेटेस्ट ट्रैक पसूरी नु चर्चा में बना हुआ है। सिंगर ने ये गाना फिल्म सत्यप्रेम की कथा के लिए गाया है। हालांकि, बॉलीवुड के नंबर 1 सिंगर को इस गाने के लिए जबरदस्त ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है। अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है और पसूरी का रीमेक गाने के पीछे की वजह बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्यप्रेम की कथा के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म में पसूरी गाने के रीमेक को शामिल करने की बात कही थी। तब से मेकर्स अपने इस फैसले के लिए ट्रोलिंग झेल रहे थे। वहीं, इस बवाल के बीच कल गाना रिलीज कर दिया गया, लेकिन लोगों को ये कुछ खास पसंद नहीं आया। यहां तक कि मेकर्स पर ओरिजिनल गाने को बर्बाद करने का भी आरोप लगा।

    अरिजीत ने क्यों गाया पूसरी नु

    पसूरी नु को लेकर लग रहे इन आरोपों के बाद अरिजीत सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए खुलासा किया कि इस गाने को गाने के लिए हामी उन्होंने एक खास वजह से भरी थी। सिंगर ने बताया कि गाने के मेकर्स ने उनसे वादा किया कि वो जरूरतमंद बच्चों के लिए चल रहे स्कूल को साल भर के लिए फंडिंग देंगे। इसलिए वो गाने के लिए 'थोड़ा गाली खा लेंगे।'

    अरिजीत का पोस्ट

    अरिजीत सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "मेकर्स ने मुझसे वादा किया कि वो जरुरतमंद बच्चों के स्कूल को एक साल के लिए फंडिंग देंगे,जो ज्यादा जरूरी चीज है... थोड़ा गाली खा लेंगे। अरिजीत की इस खुलासे के बाद गाने की ट्रोलिंग करने वाले भी अब पसुरी नु को सपोर्ट करने लगेंगे।"

    अरिजीत को मिला फैंस का सपोर्ट

    सिंगर के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कहा, “धन की कमी कहा है आपको। कुछ मैगजीन्स के अनुसार आप सबसे अमीर सिंगर्स में से एक हैं।" एक अन्य यूजर ने कहा, “इतना बुरा नहीं है सर.... बहुत अच्छा है। बस ये 2- 4 दिन रहेगा चर्चा में फिर सब यहीं सुनेंगे। ये इसी तरह काम करता है, लेकिन ओरिजिनल ही करना रीमेक से बचना।'' 

    फैंस ने दी दुआएं

    एक फैन ने कहा, “आपको कोई क्या गाली देगा सर आप लीजेंड हैं। आप इतने लोगों की मदद कर रहे हो फंड दे कर,  गाली देने वाले भी शांत हो जाएंगे, लेकिन आप अपना ऐसे ही मदद करते रहना। जो दूसरे की मदद करते हैं भगवान उसकी मदद करते हैं। नफरत करने वालों को भगवान देख लेंगे।”