प्रेग्नेंट हैं Parineeti Chopra? पति राघव चड्ढा ने कपिल शर्मा के शो पर दिया हिंट, कहा- 'गुड न्यूज जल्दी...'
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में आए जहां नेता राघव ने कुछ ऐसा कह दिया जिसने हर किसी को दंग कर दिया। अब परिणीति की प्रेग्नेंसी के कयास लग रहे हैं। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बी-टाउन के पावरफुल कपल्स की लिस्ट में शुमार हैं। उनकी केमिस्ट्री हमेशा से ही दर्शकों का दिल चुराती है। 2023 की शुरुआत में जब दोनों को पहली बार साथ देखा गया था तो हर कोई हैरान रह गया था। फिर उन्होंने सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया और राजस्थान में आयोजित रॉयल वेडिंग में हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने जब से शादी की है, तब से दोनों ने खुलकर एक-दूसरे पर प्यार लुटाया है। राघव भले ही सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं लेकिन कभी-कभी अपनी पत्नी परिणीति के लिए ऐसा पोस्ट कर देते हैं जो उनके ही नहीं बल्कि फैंस का भी दिल छू जाती है। उनकी शादी के दो साल हो गए हैं और इस बीच कई बार एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ी है। हाल ही में, राघव चड्ढा ने इन अफवाहों को और हवा देने का काम किया है।
कपिल के शो में आए परिणीति और राघव
दरअसल, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में आए और इस दौरान उन्होंने कई मजेदार किस्से शेयर किए। इस बीच उन्होंने एक ऐसा हिंट दे दिया जिसने परिणीति को भी दंग कर दिया। हुआ यूं कि लेटेस्ट एपिसोड में कपिल ने कपल के साथ अपना किस्सा शेयर किया कि कैसे जब परिणीति उनके घर आईं तो उनकी मां सीधे ग्रैंडकिड मोड में चली गईं। उन्होंने कपल को या तो जल्दी योजना बनाने या कुछ पारिवारिक दबाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें- राघव चड्ढा को 'जीजू-जीजू' बोले फैंस, IPL मैच में अचानक भटका दर्शकों का ध्यान; खूब वायरल हो रहा VIDEO
Photo Credit - Instagram
राघव ने दिया ये हिंट
तभी राघव ने मजाकिया अंदाज में कहा, "देंगे, आपको देंगे... गुड न्यूज जल्दी देंगे।" यह सुनकर परिणीति चोपड़ा एकदम हैरान रह गईं। कपिल ने और जानने की कोशिश की और पूछा, "गुड न्यूज़ आ रहा है क्या? लड्डू बांटने लगे क्या?" इस पर राघव ने हंसते हुए कहा, "किसी न किसी मोड़ पर देंगे...।" अब राघव के इस बयान के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद परिणीति मां बनने वाली हैं। फिलहाल, अभी तक दोनों में से किसी ने भी कन्फर्म नहीं किया है तो हम इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।