शूटिंग में बिजी थीं Parineeti Chopra पीछा करते हुए Shimla पहुंच गए राघव चड्ढा, किए जाखू मंदिर के दर्शन
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सीक्रेट डेटिंग के बाद 2023 में उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी। दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था। शादी के बाद परिणीति अक्सर शूटिंग में बिजी रहती हैं और राघव यहां दिल्ली में अपना कामधंधा संभाल रहे हैं। हालांकि हाल ही में मौके का फायदा उठाते हुए पॉलिटिशियन उनका पीछा करते हुए शिमला पहुंच गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉलिटिशियन राघव चड्ढा अपनी पत्नी और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए शिमला पहुंचे हैं। परिणीति वर्तमान में इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए और कुछ समय बिताने के लिए राघव उनसे मिलने हिल स्टेशन पहुंच गए।
राघव चड्ढा ने किए जाखू मंदिर के दर्शन
परिणीति जहां अपने काम पर ध्यान दे रही हैं, वहीं राघव के साथ उन्हें शिमला के शांतिपूर्ण माहौल में आराम करने और एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेने का मौका मिल रहा है। मंगलवार को राघव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शिमला की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित जाखू मंदिर की अपनी यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।
यह भी पढ़ें: राघव चड्ढा को 'जीजू-जीजू' बोले फैंस, IPL मैच में अचानक भटका दर्शकों का ध्यान; खूब वायरल हो रहा VIDEO
क्या है इस मंदिर की कहानी?
AAP नेता ने लिखा, "जय बजरंग बली पवित्र जाखू मंदिर,शिमला की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित,एक ऐसा स्थान जो दिव्य किंवदंतियों से भरा हुआ है। ऐसा माना जाता है कि भगवान हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने के लिए अपनी यात्रा के दौरान यहां रुके थे और जंगल में ध्यान कर रहे साधु यखू ऋषि जी से मिले थे। हनुमान जी ने यहां अपने दिव्य पदचिह्न छोड़े थे और उनकी श्रद्धा में, सदियों पहले मंदिर का निर्माण किया गया था।"
एक्ट्रेस अक्सर शेयर करती हैं कई सारी तस्वीरें
तस्वीरों में वह भगवान हनुमान की मूर्ति के सामने आरती करते और सिर झुकाकर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं। हालांकि राघव द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में परिणीति नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए शिमला में हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपने शूट से पर्दे के पीछे की कई झलकियां शेयर करती रहती हैं, जिससे प्रशंसकों को शिमला की प्राकृतिक सुंदरता के बीच एक्ट्रेस की कामकाजी लाइफ की भी कुछ अपडेट्स मिलती रहती है।
अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के बावजूद, राघव और परिणीति हिल स्टेशन में एक साथ अपने लिए समय निकाल रहे हैं। परिणीति और राघव की शादी की बात करें तो दोनों ने साल 2023 में उदयपुर में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात लंदन में एक फंक्शन के दौरान हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।