Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केक की जगह बर्थडे पर रसगुल्ला काटती थी ये एक्ट्रेस, गरीबी में बीता था बचपन, आज है करोड़ों की मालिक

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 08:19 PM (IST)

    सिनेमा जगत के तमाम फिल्मी सितारों को लेकर तरह-तरह के किस्से सामने आते रहते हैं जिनके बारे में जानने के लिए सिनेप्रेमी काफी उत्साहित रहते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी फेमस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो बचपन में गरीबी के दिनों में बर्थडे पर केक की जगह रसगुल्ला काटती थी। आइए जानते हैं कि वो कौन है।

    Hero Image
    कौन है ये फेमस एक्ट्रेस (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कई फिल्मी सितारे ऐसे हैं, जिनका बचपन गरीबी में बीता है। परिवार की खराब आर्थिक स्थिति की वजह से उन्होंने काफी उतार चढ़ाव देखा था। लेकिन फिर सिनेमा जगत में अपनी पहचान बनाने के बाद शोहरत हासिल करके उन्हीं सेलेब्स फैमिली का नाम रोशन किया है और आज वे लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी आधार पर आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बचपन में बर्थडे पर केक की जहग रसगुल्ला काटकर सेलिब्रेट किया करती थी। आइए जानते हैं कि वो अभिनेत्री आखिर कौन है। 

    केक की जगह रसगुल्ला काटती थी ये एक्ट्रेस 

    बुरा समय व्यक्ति को कभी भूलना नहीं चाहिए, क्योंकि उसकी सफलता में वही बुरा समय अहम भूमिका अदा करता है। ऐसा ही कुछ हाल अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का भी रहा है। जी हां परी ही वह एक्ट्रेस हैं, जो बचपन में अपने जन्मदिन के मौके पर केक की बजाय रसगुल्ला काटती थीं। हाल ही में परिणीति ने मैशबेल मिडिल ईस्ट के साथ खास बातचीत में इसका खुलासा किया है और बताया है-

    ये भी पढ़ें- 'कुछ रहस्य यूं ही नहीं खुलते', फिल्म के बाद थ्रिलर सीरीज से ओटीटी डेब्यू करेंगी Parineeti Chopra

    मेरा बचपन कुछ खास नहीं गुजरा है। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। मेरे पापा के पास इतने पैसे नहीं होते थे कि वह मेरे जन्मदिन पर केक ला सकें।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इसके बदले वह मार्केट से सिर्फ एक पीस रसगुल्ला लाते थे, कभी-कभी रसमलाई भी लाते थे। तो उसी को खुशी-खुशी काटकर मैं अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती थी। 

    इस तरह से परिणीति चोपड़ा ने अपने बचपन के संघर्ष के दिनों को याद किया है। बता दें कि परिणीति सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर हैं और उन्होंने सिनेमा में बतौर अदाकारा काफी नाम कमाया है। करीब 2 साल पहले उन्होंने आप सांसद राघव चड्ढा के साथ शादी रचाई और फिलहाल वह एक्टिंग से ब्रेक पर मौजूद हैं। 

    इन मूवीज के लिए फेमस हैं परी

    बतौर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने फिल्म लेडीज वर्सेज लकी बहल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कई सफल मूवीज में नजर आ चुकी हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं- 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
    • इश्कजादे

    • शुद्ध देसी रोमांस

    • हंसी तो फंसी

    • किल दिल

    • डिशूम

    • केसरी

    • साइन

    बता दें आखिरी बार परिणीति चोपड़ा सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की ओटीटी मूवी अमर सिंह चमकीला में देखा गया था। 

    परिणीति चोपड़ा की नेटवर्थ

    फिल्मी दुनिया से परिणीति चोपड़ा ने काफी शोहरत बटोरी है। इसके चलते उनकी नेटवर्थ को लेकर हमेशा चर्चा होती है। फिल्मों और ऐड एंडोर्समेंट के जरिए वह काफी पैसा कमाती हैं। गौर किया परी की नेटवर्थ के तरफ तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ 60 करोड़ के आस-पास है। 

    ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra Wedding: राघव चड्ढा से ज्यादा रईस हैं परिणीति, कुल संपत्ति जान खिसक जाएगी पैरों तले जमीन