Aamir Khan को लेकर परीक्षित साहनी ने किया खुलासा, PK के एक सीन को करते समय एक्टर ने कही थी ये बात
आमिर खान फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वह किसी भी किरदार और सीन को करने में उसके लिए जी जान एक कर देते हैं। फिर चाहें दंगल के लिए वजन बढ़ाना हो या किसी और फिल्म में कोई रोल निभाना हो। अब उनके साथ पीके और 3 इडियट्स में काम कर चुके परीक्षित साहनी ने एक्टर को लेकर कई खुलासे किए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी सुपरस्टार आमिर खान फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वह किसी भी सीन को करने के लिए उनमें अपनी जान लगा देते हैं, ताकि वह बिल्कुल रियल लग सके। अब 3 इडियट्स और पीके में उनके साथ काम कर चुके परीक्षित साहनी ने आमिर खान को लेकर एक खुलासा किया है।
परीक्षित साहनी ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि कैसे आमिर खान ने उन्हें फिल्म के एक सीन में थप्पड़ मारने के लिए जोर दिया था। अपने किरदार को दमदार दिखाने के लिए उन्होंने किस हद तक कोशिश की।
यह भी पढ़ें: आमिर खान की बेटी आइरा ने जीता खास अवॉर्ड, खुशी से फूले नहीं समाए एक्टर, वायरल हुआ वीडियो
आमिर को लेकर क्या बोले परीक्षित साहनी
राजश्री अनप्लग्ड से बात करते हुए परीक्षित साहनी ने बताया कि आमिर एक शानदार अभिनेता हैं। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। मुझे उस फिल्म के एक सीन में आमिर खान को थप्पड़ मारना था। तब उन्होंने कहा कि आप मुझे थप्पड़ मारें। मैंने कहा, 'मैं तुम्हें कैसे मार सकता हूं। इसके बाद उन्होंने कहा, 'नहीं, नहीं, तुम्हें मारना ही चाहिए। इसका श्रेय उन्हें जाता है। बहुत कम अभिनेता ऐसा करते हैं। वह एक महान अभिनेता हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि वह स्क्रिप्ट को अच्छी तरह से जानते हैं।
मोना सिंह ने भी शेयर किया था किस्सा
इससे पहले मोना सिंह ने आमिर खान के बारे में बात करते हुए कहा था कि आमिर सर ने मुझसे कहा, मोना तुम मुझे थप्पड़ मारो। इसके बाद मैंने उन्हें थप्पड़ मारा, लेकिन वह जोरदार नहीं था। फिर आमिर ने मुझसे कहा, असली थप्पड़ मारो। मैंने उन्हें थप्पड़ मार दिया। मुझे याद है कि इसके बाद उनका बॉडीगार्ड मुझे घूर रहा था और फिर उनसे माफी मांगी।
दोनों ही फिल्म हुई थी सुपरहिट
बता दें कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 3 इडियट्स और पीके दोनों ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों में परीक्षित साहनी ने आमिर खान के साथ काम किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।