Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! Hera Pheri 3 में हुई बाबू भैया की री-एंट्री, एक्टर ने बताई कैसे बनी दोबारा बात?

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 08:50 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) हेरा फेरी 3 में वापसी करने के लिए तैयार हैं। अक्षय कुमार के साथ अनबन के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला किया था जिससे प्रशंसकों में निराशा थी। हालांकि अब उन्होंने अपना मन बदल लिया है और मेकर्स के साथ सुलह कर ली है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने इस बारे में क्या कुछ कहा है।

    Hero Image
    हेरा फेरी 3 में हुई बाबू भैया की वापसी (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल बीते कुछ समय से चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने अक्षय कुमार की हिट फिल्म हेरा फेरी 3 से बाहर होने की घोषणा की थी। एक्टर ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में कई बार बात की। लोगों ने उनसे बाबू भैया के किरदार में वापसी करने की गुजारिश भी की थी। आखिरकार अब एक्टर ने फैंस को फिल्म को लेकर बड़ा सरप्राइज दिया है। आइए जानते हैं कि क्या वह फिल्म में वापसी करेंगे या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेरा फेरी फिल्म में परेश रावल (Paresh Rawal) के बाबू भैया के किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया। सोशल मीडिया पर इसके ऊपर काफी मीम्स भी बनते हैं। पिक्चर के दो पार्ट पहले ही आ चुके हैं और अब इसके तीसरे पार्ट की चर्चा चल रही है। परेश रावल ने फिल्म से एग्जिट लेकर सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, अब चीजें पटरी पर आती नजर आ रही है।

    हेरा फेरी 3 में हुई परेश रावल की वापसी

    पिकंविला की रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने अक्षय कुमार और प्रोडक्शन हाउस के साथ सभी मुद्दों को सुलझा लिया है। इस मामले पर खुलकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'अब सब कुछ ठीक है।' हेरा फेरी 3 में ओजी तिकड़ी- अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल साथ नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ें- 'मैं सोच भी नहीं सकती...'Hera Pheri 3 के विवाद के बीच इस फिल्म में Sonakshi Sinha के साथ नजर आएंगे परेश रावल

    हिट साबित हो सकती है यह फिल्म

    अक्षय कुमार को बॉक्स ऑफिस पर इस साल लंबे समय के बाद सफलता मिली है। स्काई फॉर्स, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 ने कलेक्शन के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन किया है। एक्टर अभी आने वाले दिनों में कई अन्य फ्रेंचाइजी फिल्में भी लेकर आने वाले हैं। हेरा फेरी का नाम भी उनकी हिट फ्रेंचाइजी फिल्म की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा चर्चा चल रही है। संभावना है कि जब यह फ्लॉर पर आएगी, तो कलेक्शन के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

    इस फिल्म की घोषणा काफी पहले हो चुकी है। अनाउंसमेंट के थोड़े समय बाद परेश रावल ने सावर्जनिक तौर पर इस फिल्म से खुद को अलग करने की जानकारी दी थी। खैर, अब उनके बीच सब सही हो गया है, तो इस फिल्म का इंतजार करने वाले लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं होगा।

    ये भी पढ़ें- 'जो कुछ भी हो रहा है...', Akshay Kumar ने हेरा फेरी 3 के विवाद के बीच दी फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट