'जो कुछ भी हो रहा है...', Akshay Kumar ने हेरा फेरी 3 के विवाद के बीच दी फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट
हेरा फेरी 3 को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था। राजू-श्याम और बाबू राव की जोड़ी इस सफल फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट में क्या कमाल करेगी ये जानने के लिए दर्शक काफी उत्सुक थे। हालांकि परेश रावल की एग्जिट ने उनका दिल तोड़ दिया। अब अक्षय कुमार ने मूवी को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म हाउसफुल 5 की सफलता का जश्न मना रहे अक्षय कुमार आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। वह जहां तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' में कैमियो कर रहे हैं, तो वहीं उनके सबसे बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक हेरा फेरी 3 है, जो एक सफल फ्रेंचाइजी है।
हेरा फेरी 3 फ्लोर पर आने से पहले ही विवादों में घिर गई है। परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने के बाद अब हर कोई ये इंतजार कर रहा है कि मूवी में बाबू भैया का किरदार कौन सा एक्टर अदा करेगा। हालांकि, अब इस बीच ही अक्षय कुमार ने अपनी सबसे सफल के थर्ड पार्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है।
हेरा फेरी 3 को लेकर अक्षय कुमार ने शेयर की डिटेल्स
अक्षय कुमार जो अपनी आगामी फिल्म 'कन्नप्पा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, उन्होंने हाल ही में पिंकविला से खास बातचीत करते हुए बताया कि उनकी हेरा फेरी 3 की बात कहां तक पहुंची है। अक्षय कुमार ने कहा, "जो भी हो रहा है, वह सब आपके सामने ही है। मैंने अपनी फिंगर क्रॉस की हुई है, मैं उम्मीद करता हूं कि सब कुछ अच्छा हो। मुझे पता है सबकुछ अच्छा ही होगा"।
यह भी पढ़ें: 'आप फ्रेंचाइजी की आत्मा हैं...' Paresh Rawal से आशीष चंचलानी ने की गुजारिश, हेरा फेरी 3 से जुड़ा है मामला
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि इस फिल्म के प्रोमो अप्रैल में शूट होने थे, ताकि मेकर्स इसकी अनाउंसमेंट कर सके, लेकिन बीच में ही परेश रावल ने 'हेरा फेरी-3' छोड़ दी। पहले खबर आई थी कि अभिनेता ने क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से ये फिल्म छोड़ी है, लेकिन बाद में उन्होंने खुद बताया कि वह फिर हेरा फेरी में उस तरह की कॉमेडी नहीं थी, जो पहले पार्ट में थी। यही कारण था कि हेरा फेरी 3 साइन करने से पहले वह स्क्रिप्ट चाहते थे, जोकि उन्हें नहीं मिली।
क्या ये स्टार बनेगा नया बाबू राव?
परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने के बाद ऐसी खबर भी सामने आई थी कि उनके किरदार 'बाबू राव' को पंकज त्रिपाठी निभा सकते हैं। हालांकि, इस पर अभिनेता ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि मैंने सुना है कई फैंस ये चाहते हैं, लेकिन मैं ये नहीं कर सकता। न ही इस किरदार के लिए मुझसे कोई संपर्क किया गया है।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि कई फैंस एक्स अकाउंट पर परेश रावल की पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में अक्सर उनसे ये गुजारिश करते रहते हैं कि वह बाबू राव के किरदार में लौट आए।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 के बाद इन धांसू फिल्मों से Akshay Kumar बॉक्स ऑफिस पर करेंगे राज, 4 हैं हिट फ्रेंचाइजी की मूवीज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।