'आप फ्रेंचाइजी की आत्मा हैं...' Paresh Rawal से आशीष चंचलानी ने की गुजारिश, हेरा फेरी 3 से जुड़ा है मामला
दिग्गज एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने हाल ही में हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) से अलग होने की घोषणा की थी। इसके बाद से फैंस उन्हें फिल्म में वापसी करने का अनुरोध कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक फैन के सवाल का जवाब दिया। इस पर मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर से गुजारिश की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसे दर्शकों से बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके अलावा उनकी एक अन्य फ्रेंचाइजी फिल्म हेरा फेरी 3 का नाम भी सुर्खियों में हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट के समय से इसे लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है, लेकिन परेश रावल की घोषणा के बाद फैंस थोड़े निराश हो गए हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग एक्टर से उनकी राय बदलने के बारे में सलाह देते नजर आ रहे हैं। इस बीच दिग्गज अभिनेता परेश रावल की नई पोस्ट चर्चा में आ गई है, जिसमें उन्होंने एक बार फिर फिल्म में काम ना करने से इनकार किया है।
अभिनेता परेश रावल ने हेरा फेरी 3 पर एक प्रशंसक के सवाल का जवाब दिया। इस पर यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने भी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं कि चर्चा में रहने वाले आशीष चंचलानी ने दिग्गज अभिनेता के बाबू भैया के किरदार को लेकर क्या कुछ कहा है।
परेश रावल ने क्या प्रतिक्रिया दी?
एक यूजर ने परेश रावल (Paresh Rawal) से अनुरोध करते हुए कहा, सर कृप्या दोबारा सोच लीजिए। आप इस फिल्म के हीरो हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्गज अभिनेता ने लिखा, 'नहीं, हेरा फेरी फिल्म में तीन हीरो हैं।' इससे उनके कहने का अर्थ है कि फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी हैं। बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की वापसी कंफर्म हो गई है, लेकिन परेश रावल के एलान के बाद बाबू राव के किरदार पर मामला अटका हुआ है।
ये भी पढ़ें- 'दोबारा सोच लीजिए' Hera Pheri 3 में वापसी के सवाल पर Paresh Rawal का जवाब, कहा- 'तीन हीरो हैं'
NO … There are Three Heroes in Hera Pheri . 🙏❤️ https://t.co/k7naUD5jiC
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 9, 2025
यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने कही ऐसी बात
परेश रावल की प्रतिक्रिया और यूजर के अनुरोध पर आशीष चंचलानी ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस पोस्ट पर लिखा, 'परेश सर, मुझे इस बात का भरोसा है कि आप बाबू भैया से परेशान हो गए होंगे। यह जरूर आपके लिए एक मुश्किल परिस्थिति है, जिसे शायद कोई भी नहीं समझ सकता है। लेकिन इस समय हम सभी आपसे फिल्म में वापस आने का अनुरोध करते हैं। आप इस फ्रेंचाइजी की आत्मा हैं। मुझे पक्का भरोसा है कि आप इसका कोई ना कोई रास्ता जरूर निकाल लेंगे।'
Photo Credit- Instagram
फिलहाल हर कोई इस हिट फ्रेंचाइजी में बाबू भैया के किरदार में दिग्गज अभिनेता की वापसी का इंतजार कर रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह किरदार में वापसी करेंगे या फिर कोई और उनकी जगह लेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।