Met Gala में आलिया भट्ट को पैपराजी ने समझा ऐश्वर्या राय बच्चन, जानें फिर क्या हुआ
1 मई को मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट न्यूयॉर्क में (Met Gala 2023) आयोजित किया गया। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए। रेड कारपेट पर आलिया भट्ट ने भी इस साल डेब्यू किया ।

नई दिल्ली, जेएनएन। Alia Bhatt Video: हर साल की तरह इस साल भी मेट गाला का आयोजन हुआ। 1 मई को मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क में (Met Gala 2023) आयोजित किया गया। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए। रेड कारपेट पर आलिया भट्ट ने भी इस साल डेब्यू किया।
आलिया भट्ट मेट गाला
मेट गाला में आलिया ने मशहूर फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग की ड्रेस पहनी थी। जो बेहद खास रही। आलिया भट्ट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमे वह डिजाइनर प्रबल गुरुंग के साथ कारपेट पर चल रही है और पीछे से लोग उन्हें ऐश्वर्या बुलाने लगे।
आलिया को समझा ऐश्वर्या राय
आलिया भट्ट जब मेट गाला में रेड कारपेट पर चलीं तो उनके फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा । ऐसे में कई पैपराजी उन्हें ऐश्वर्या राय समझ बैठे। वीडियो में पैपराजी उन्हें ऐश्वर्या कहकर बुलाते नजर आ रहे है। इस वीडियो को लेकर लोग कमेंट कर रहे हैं कि विदेश में ऐश्वर्या राय काफी पॉपुलर हैं ।
idc what ppl say but alia bhatt literally slayed at the met gala #MetGala pic.twitter.com/4s8C0qPTqk
— MET GALA ERA (@softiealiaa) May 2, 2023
खास रही इस बार की थीम
इस साल की थीम "कार्ल लेगेरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी" है । साल 2019 में कार्ल का देहांत हो गया था। लजेरफेल्ड को उनके अनोखे स्टाइल के लिए जाना जाता था । वह हमेशा एक ब्लैक सूट पहनते थे और हमेशा काले चश्मे में नजर आते थे ।
एक्ट्रेस की आने वाली फिल्में
आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा 'ब्रह्मास्त्र' के पार्ट 2 में भी दिखाई देंगी । वहीं फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।