Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt: जल्दी वजन घटाने के लिए आलिया ने नहीं लिया कोई शॉर्टकट, पोस्टपार्टम वेट लॉस जर्नी पर बोलीं एक्ट्रेस

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 01:44 PM (IST)

    Alia Bhatt आलिया भट्ट ने मां बनने के बाद कुछ ही महीनों में अपनी फिट बॉडी को हासिल कर लिया है। उनकी वेट लॉस जर्नी हर किसी के लिए एक मिसाल बन गई है। इसी पर अब एक्ट्रेस ने भी कुछ बातें कही है।

    Hero Image
    जल्दी वजन घटाने के लिए आलिया ने नहीं लिया कोई शॉर्टकट

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग के अलावा लाइफस्टाइल को लेकर भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। चाहे उनकी ग्लोइंग त्वचा हो या उनका स्टाइलिंग सेंस या फिर उनका डाइट, लोग उनके बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है, जिसके बाद कुछ महीनों के भीतर ही उन्होंने वापस से अपनी टोंड फिगर हासिल कर ली है। उनका ये गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग भी दंग रह गए और इसे लेकर चर्चाएं भी तेज हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इसी पर आलिया ने खुलकर बात की है। उन्होंने हाल ही में मातृत्व से जुड़े अपने अनुभवों के बारे में बात की। साथ ही अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर भी कुछ खुलासे किए। एक्ट्रेस ने बताया कि लोगों को ऐसा लगता है कि उनका पोस्ट पार्टम वेट लॉस'अस्वाभाविक' है। लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि वो स्तनपान करा रही है। इसलिए उन्होंने वजन कम करने के लिए खुद पर कोई दबाव नहीं डाला है। बात ही बात में आलिया ने यह भी खुलासा कि वो अपनी अकल दाढ़ तक निकलवाने में असमर्थ थीं क्योंकि इसके लिए उन्हें एनेस्थीसिया लेनी पड़ती और इस दौरान उन्हें इसकी अनुमति नहीं थी।

    आलिया ने कहा, "मुझे पता है कि हर कोई मानता है कि मैंने अस्वाभाविक रूप से वजन कम किया है, लेकिन सच्चाई यह है कि मैं इस समय अपनी अकल दाढ़ भी नहीं निकाल सकती क्योंकि मैं स्तनपान करा रही हूं और मुझे एनेस्थीसिया नहीं दिया जा सकता है। मैंने खुद पर कोई दबाव नहीं डाला।"

    उन्होंने आगे कहा, "मैं इस बारे में बात करना चाहती हूं। बहुत सारी महिलाएं गर्भावस्था के बाद अपने नए रूप के साथ संघर्ष करती हैं। वे एक निश्चित तरीके से वापस आने के लिए खुद पर बहुत दबाव डालती हैं।"

    आलिया ने यह भी कहा, "हर कोई अपना वजन कम करना चाहता है और मैं इससे संबंधित हो सकती हूं। मुझे खाना पसंद है और मुझे वजन कम करना था क्योंकि फिल्में एक दृश्य माध्यम हैं और आपको स्वस्थ दिखने की जरूरत है।"

    आलिया ने अपने फिट होने पर कहा कि, "आपको आकर्षक दिखना होगा। आज के युग में, सोशल मीडिया पर आने वाली हर तस्वीर के साथ, गर्भावस्था से पहले भी लड़कियां लगातार इस बात को लेकर चिंतित रहती हैं कि वे कैसी दिखती हैं। महिलाओं को अपने शरीर की सराहना करने के लिए कुछ समय देना चाहिए।"

    बता दें, आलिया भट्ट को फैंस के साथ अक्सर अपनी स्किन केयर रूटीन शेयर करते हुए भी देखा जाता है। उन्होंने दमकती त्वचा को पाने के लिए हमेशा ज्यादा पानी पीने पर जोर दिया है। इसके अलावा योग के प्रति भी आलिया अक्सर लोगों को प्रोत्साहित करती रही हैं।