Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pankaj Udhas Funeral: कल होगा पंकज उधास का अंतिम संस्कार, परिवार वालों ने साझा की जानकारी

    Updated: Mon, 26 Feb 2024 11:43 PM (IST)

    Pankaj Udhas Last Rites पंकज उधास (Pankaj Udhas) अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन की जानकारी उधास परिवार ने भी सोशल मीडिया पर साझा की थी। वहीं अब परिवार की तरफ से एक और जानकारी सामने आई है जिसे उनकी बेटी नायाब ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सिंगर का अंतिम संस्कार कल मुंबई में होने वाला है।

    Hero Image
    पंकज उधास का अंतिम संस्कार (Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pankaj Udhas Last Rites: पंकज उधास (Pankaj Udhas) का सोमवार 26 फरवरी की सुबह मुंबई के कैंडी अस्पताल में निधन हुआ। जहां उनकी बीमारी का इलाज चल रहा है। गायक के निधन की खबर मीडिया में शाम करीब 4.15 के आस पास आई, जिसके बाद उनके निधन की जानकारी उधास परिवार ने भी सोशल मीडिया पर साझा की। वहीं अब परिवार की तरफ से एक और जानकारी सामने आई है, जिसे उनकी बेटी नायाब ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'मैंने अपना यार खोया है...' Pankaj Udhas के निधन से गम में डूबे दो जिगरी यार, टूट गई तिकड़ी

    कल होगा अंतिम संस्कार

    पंकज उधास (Pankaj Udhas) की बेटी नायाब उधास ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें गायक के अंतिम संस्कार की जानकारी साझा की गई है। इस पोस्ट में लिखा है, बहुत भारी मन से हम, आपको बता रहे हैं कि लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी 2024 को उनका निधन हुआ। अंतिम संस्कार मंगलवार, 27 फरवरी को दोपहर 3 से 5 बजे के बीच मुंबई के वर्ली में हिंदू क्रिमेटोरियम में होगा।

    बेटी ने की थी निधन की पुष्टि

    इससे पहले पंकज उधास (Pankaj Udhas) की बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया पर पिता के निधन की जानकारी दी थी । उन्होंने भारी दिल से पोस्ट करते हुए लिखा, 'भारी दिल और बड़े दुख के साथ आप सभी को सूचित करना पड़ रहा है कि लंबी बीमारी के चलते 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास का निधन हो गया है'।

    अनूप जलोटा हुए भावुक 

    अनूप जलोटा ने दोस्त को याद करते हुए कहा, पंकज जी की तबीयत 5-6 महीने से खराब थी, जिसकी जानकारी मुझे पहले से ही थी। ये रोग किसी को नहीं छोड़ता, लेकिन ये इतनी जल्दी हो जाएगा इस पर विश्वास नहीं था। पिछले 2-3 महीने से में कोशिश कर रहा था कि फोन पर बात करूं, लेकिन उनका फोन नहीं आता था, तो मैं समझ गया था कि उनकी सेहत बिगड़ रही है। मैंने तो अपने यार को खोया है। मैं, पंकज और तलत हम तीनों की तिकड़ी बहुत फेमस थी। मुझे पंकज उधास के जाने का बहुत-बहुत दुख है। उनका बहुत बड़ा योगदान है। भगवान से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले।

    यह भी पढ़ें- 'उनके जाने से संगीत जगत में खालीपन आ गया...' Pankaj Udhas के निधन पर PM Modi ने जताया दुख