Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उनके जाने से संगीत जगत में खालीपन आ गया...' Pankaj Udhas के निधन पर PM Modi ने जताया दुख

    Updated: Mon, 26 Feb 2024 07:19 PM (IST)

    Pankaj Udhas Passes Away पंकज उधास की खबर से हर कोई सदमे में हैं। फिर चाहे आम इंसान हो या फिर फिल्मी सितारें। सोमवार शाम गायक के निधन की खबर ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया। सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी पंकज उधास जी के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंकज उधास (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Pankaj Udhas Passes Away:  ‘चिट्ठी आई है…आई है…चिट्ठी आई है, बड़े दिनों के बाद हम बेवतनों को याद वतन की मिट्टी आई है...' ये गाना आज भी लोगों के घरों में बजता रहा है, लेकिन इसे गाने वाला गायक आज इस दुनिया को अलविदा कह चला। पंकज उधास का यूं चले जाना हर किसी के लिए किसी गम से कम नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधास जी हर किसी की आंखें नम करके चले गए हैं।  म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई उधास जी को याद कर इमोशनल हो रहे हैं। अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) समेत कई नेताओं ने पंकज उधास के निधन पर दुख व्यक्त किया।

    यह भी पढ़ें- Pankaj Udhas के निधन से गम में डूबा बॉलीवुड, मनोज बाजपेयी से लेकर शिल्पा शेट्टी तक ने दी श्रद्धांजलि

    पीएम मोदी ने जताया शोक

    प्रधानमंत्री मोदी ने पंकज उधास के निधन पर सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा,  हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं।

    वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं। मुझे पिछले कुछ सालों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीत याद है। उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है, जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।

    अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

    यह भी पढ़ें- Pankaj Udhas के निधन से शोक में डूबी म्यूजिक इंडस्ट्री, सोनू निगम ने कहा- 'मेरे बचपन का जरूरी हिस्सा चला गया'

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी पंकज उधास जी के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने  ट्वीट करते हुए लिखा,  पंकज उधास जी ने अपनी मधुर आवाज से कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया। उनकी गज़लों और गीतों ने हर उम्र और वर्ग के लोगों के दिलों को छुआ।

    आज उनके चले जाने से संगीत की दुनिया में एक बड़ी रिक्तता आई है, जिसे लम्बे समय तक भर पाना मुश्किल है। वे अपने गीतों और गज़लों के माध्यम से सदैव हमारे बीच रहेंगे। मैं शोकाकुल परिजनों और उनके प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें। ॐ शांति शांति।

    सीएम अरविंद केजरीवाल का पोस्ट

    सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, मशहूर ग़ज़ल गायक श्री पंकज उधास जी के निधन की दुखद सूचना मिली। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार व प्रशंसकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। पंकज जी का जाना संगीत जगत की बहुत बड़ी क्षति है।