पिता के अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोते दिखे निकितिन, एक्टर कुशाल टंडन ने भी दिया अर्थी को कंधा
बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण की शानदार भूमिका निभाने के लिए याद किए जाने वाले दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का बुधवार को 68 साल की उम्र में कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के सांताक्रूज़ स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे। इस यात्रा में सलमान खान, कुशाल टंडन, मीका सिंह, अरबाज खान जैसे सितारे पहुंचे।

पंकज धीर का 68 साल की उम्र में हुआ निधन (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता पंकज धीर के अचानक हुए निधन ने उनके परिवार और चाहने वालों को शोक में डाल दिया है। एक्टर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और 15 अक्टूबर को उन्होंने आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे मुंबई के सांताक्रूज़ उपनगर स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ। कई हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं।
अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान
पंकज धीर के अंतिम संस्कार के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बॉलीवुड के भाईजान और पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर के खास दोस्त सलमान खान इस दुख की घड़ी में परिवार के पास पहुंचे। सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी वहां मौजूद देखा गया। उनके अलावा पुनीत इस्रार,हेमा मालिनी, मीका सिंह और मुकेश ऋषि भी वहां मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- क्या Pankaj Dheer के निधन से पहले ही बेटे को हो गया था आभास? एक्टर के निधन के बाद वायरल हुआ बेटे का पोस्ट
कुशाल टंडन ने दिया कंधा
इस दौरान निकितिन धीर बेहद दुखी दिखाई दिए और सलमान के गले लगे। एक तस्वीर में वो अपनी मां को सीने से लगाकर उन्हें हिम्मत देते नजर आए। पिता के जाने का ग़म निकितिन की आंखों में साफ दिखाई दिया। इस दौरान एक्टर कुशाल टंडन ने लोगों का ध्यान खींच लिया। उन्होंने दिग्गज अभिनेता की अर्थी को निकितिन के साथ कंधा दिया। वो सबसे आगे खड़े दिखे।
View this post on Instagram
इन पॉपुलर रोल्स से मिली प्रसिद्धि
अपने आईकॉनिक टेलिविजन रोल के अलावा, पंकज धीर बादशाह, ज़मीन और तुमको ना भूल पाएंगे सहित कई हिंदी फिल्मों के साथ-साथ ससुराल सिमर का और राजा की आएगी बारात जैसे लोकप्रिय टीवी शो में काम कर चुके हैं। पंजाब के मूल निवासी पंकज धीर ने 1980 के दशक में कई फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाओं के साथ अभिनय की शुरुआत की। उन्हें बड़ा ब्रेक 1988 में मिला जब उन्हें हिंदू महाकाव्य महाभारत में कर्ण की भूमिका मिली।
यह भी पढ़ें- Pankaj Dheer Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक थे पंकज धीर? जानें महाभारत के 'कर्ण' की नेटवर्थ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।