Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pankaj Dheer Died: अभिनेता पंकज धीर का निधन, 'महाभारत' में निभाया था कर्ण का आइकॉनिक किरदार

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 01:23 PM (IST)

    Pankaj Dheer Death: सिनेमा जगत के लोकप्रिय अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। 68 साल की उम्र में पंकज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। महाभारत में कर्ण के किरदार के लिए वह काफी लोकप्रिय थे।

    Hero Image

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pankaj Dheer Passed Away: सिनेमा जगत से इस वक्त की बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। 68 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते 15 अक्टूबर को वह जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को छोड़कर चले गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्देशक बी आर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण की आईकॉनिक भूमिका निभाने के लिए पंकज धीर का जाना जाता था। उनकी मौत की खबर सामने आते ही सिनेमा जगत में मातम पसर गया है। 

    नहीं रहे अभिनेता पंकज धीर

    हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेताओं को तौर पर पंकज धीर को जाना जाता था। सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी उन्होंने बतौर एक्टर काम किया था। उनके निधन की खबर से हर कोई हैरान और सदमे में है। कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है कि पंकज अब हमारे बीच नहीं रही। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक पंकज की तबीयत कैंसर के चलते काफी खराब चल रही थी।

    PANKAJDHIR

    यह भी पढ़ें- Raju Talikote Died: शूटिंग सेट पर आया हार्ट अटैक, चली गई Yash के को-स्टार राजू तालिकोटे की जान

    इलाज के बावजूद उनकी तबीयत में कोई सुधार देखने को नहीं मिला और वह दुनिया को अलविदा को कहकर चले गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाभारत टीवी शो में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता फिरोज खान ने भी पंकज धीर की मौत की पुष्टि की है। पंकज और फिरोज असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। अपने दोस्त की मौत के गम पर फिरोज ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है और लिखा है- अलविदा मेरे दोस्त हम आपको काफी याद करेंगे।

    pankaj dheer

    कुल मिलाकर कहा जाए तो पंकज का यूं अचानक से दुनिया से चले जाना इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। उनके परिवार और दोस्तों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और तमाम लोग सोशल मीडिया पर पंकज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

    कब होगा अंतिम संस्कार

    सिंटा (CINTAA) के पू्र्व महासचिव रहे पंकज धीर की मौत की चर्चा हर तरफ हो रही है। गौर किया जाए उनके अंतिम संस्कार की तरफ तो आज शाम 4:30 बजे पवन हंस के करीब विले पार्ले, वेस्ट मुंबई में किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Mahabharat On OTT: बी आर चोपड़ा की महाभारत के बाद अब ओटीटी पर दिखेगा धर्मयुद्ध, कब और कहां होगी स्ट्रीम?