Smriti Mandhana के साथ वेडिंग कॉन्ट्रोवर्सी के बाद पहली बार नजर आए पलाश मुच्छल, चेहरे पर दिखी मायूसी
Palaash Muchhal Spotted: पलाश मुच्छल हाल ही में अपनी मां की हेल्थ प्रॉब्लम और क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ अपनी शादी के पोस्टपोन होने के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर अपनी मां के साथ पब्लिक में दिखे।
-1764577211656.webp)
स्मृति मंधाना संग वेडिंग पोस्टपोन होने के बाद पहली बार दिखे पलाश
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ अपनी शादी अचानक टलने के बाद पलाश मुच्छल सोमवार को पहली बार पब्लिक में दिखे। म्यूजिक कंपोजर को एयरपोर्ट पर देखा गया, जब वे अपनी मां अमिता और सिक्योरिटी वालों के साथ बाहर निकले तो वे लो प्रोफाइल रहे।
मायूस दिखे पलाश मुच्छल
ब्लैक आउटफिट और एक किताब लिए हुए, मुच्छल शांत और मायूस दिखे। हालांकि उन्होंने पैपराजी से बात नहीं की, लेकिन उन्होंने कैमरों से बचने की भी कोई कोशिश नहीं की। ऑनलाइन चल रहे वीडियो में, उनकी मां को बाहर निकलने पर किसी से नमस्ते करते हुए देखा जा सकता है, इससे पहले कि दोनों अपनी गाड़ी की ओर बढ़ें। यह नजारा ऐसे समय में आया है जब कपल को लेकर अटकलें चल रही थीं, जिनकी शादी पहले 23 नवंबर को होने वाली थी। मुच्छल की अचानक तबीयत खराब होने और उसके बाद स्मृति मंधाना के पिता की मेडिकल इमरजेंसी के बाद शादी टाल दी गई थी।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana और पलाश मुच्छल के विवाद के बीच Suniel Shetty ने दी प्रतिक्रिया, 'अन्ना' ने की इस शख्स की तारीफ
हॉस्पिटल में एडमिट थे पलाश
कहा जाता है कि मुच्छल को शुरू में सांगली के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और बाद में आगे की जांच के लिए मुंबई ले जाया गया। उनकी सेहत को लेकर चिंताओं पर बात करते हुए, डॉ. दीपेंद्र त्रिपाठी ने मीडिया को बताया, “पलाश की हालत किसी गंभीर दिल की बीमारी के बजाय स्ट्रेस से जुड़ी परेशानी से जुड़ी लगती है।” सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों और बिना वेरिफिकेशन वाले दावों के बावजूद, पलाश और स्मृति दोनों ही देरी के बारे में चुप हैं। कपल ने कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है, जिससे लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।