Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir की PM Modi से अपील की फर्जी पोस्ट वायरल?

    Updated: Thu, 01 May 2025 01:20 PM (IST)

    पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में हानिया ने पीएम मोदी से एक गुजारिश की है जिसे कई लोग फर्जी पोस्ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    हानिया आमिर ने की पीएम मोदी से अपील (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने कई मामलों में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। इसी को देखते हुए भारत में कई पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट को कई लोगों ने बताया फर्जी

    अब इन सबके बीच अभिनेत्री हानिया आमिर की एक कथित पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिस पर कई सारे फैंस ने रिएक्ट भी किया है। कश्मीर में हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर की आलोचना करने वाले कथित पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर सामने आया है। हालांकि, कई लोग इस पोस्ट को फर्जी और भ्रामक बता रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद इन 3 पाकिस्तानी सितारों का इंस्टाग्राम इंडिया में ब्लॉक, बचा हुआ है ये एक्टर

    हानिया आमिर के नाम से पोस्ट वायरल

    जिस इंस्टाग्राम स्टोरी पर सवाल उठाया जा रहा है वो हानिया आमिर के अकाउंट से पोस्ट हुई है। उसमें लिखा है,"सिर्फ कश्मीर में जनरल असीम मुनीर की हरकतों की वजह से, पूरे पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारत में बैन कर दिया गया है। यहां तक ​​कि सोशल मीडिया अकाउंट भी प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।" 

    हानिया ने की पीएम मोदी से अपील

    पोस्ट के दूसरे हिस्से में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की गई है। इसमें लिखा है,"मैं भारत के प्रधानमंत्री से आदरपूर्वक अनुरोध करती हूं। हम पाकिस्तान के आम लोगों ने भारत के साथ कुछ भी गलत नहीं किया है। पहलगाम आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना और इस्लामी आतंकवादी हैं। तो आप आम पाकिस्तानियों को क्यों सजा दे रहे हैं? कृपया पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करें, निर्दोष नागरिकों के खिलाफ नहीं।"

    स्क्रीनशॉट रेडिट और एक्स पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसके बाद से यूजर्स इसकी प्रामाणिकता पर सवाल करने लगे। इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है इसका दावा दैनिक जागरण नहीं करता है।

    कई यूजर्स ने किए कमेंट

    एक यूजर ने कमेंट किया,"यह फेक है और यह तथ्य कि आप इसे असली मानते हैं ये आपकी गलती है।" एक अन्य यूजर ने कहा, "आपको भ्रमित किया जा रहा है और आप सोच रहे हैं कि यह स्क्रीनशॉट असली है। कृपया खुद को शर्मिंदा करना बंद करें।  22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव बढ़ गया है। बैसरन घाटी में 26 टूरिस्ट की जान चली गई थी।

    यह भी पढ़ें: 'टू Hania Aamir, फ्रॉम इंडिया', पाकिस्तानी एक्ट्रेस के लिए भारत से पहुंचा खास तोहफा, वायरल हुआ वीडियो