Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद इन 3 पाकिस्तानी सितारों का इंस्टाग्राम इंडिया में ब्लॉक, बचा हुआ है ये एक्टर

    Updated: Thu, 01 May 2025 10:05 AM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से पाकिस्तानी कलाकारों के इंडिया में काम करने पर बैन लग चुका है। अबीर गुलाल की रिलीज को भारत में जहां रोक दिया गया वहीं अब कई बड़े पाकिस्तानी सितारों के इंडिया में इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए गए हैं। किन-किन के इंस्टाग्राम अकाउंट इंडिया में बैन हुए चलिए देख लेते हैं पूरी लिस्ट

    Hero Image
    इन पाकिस्तानी एक्टर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ ब्लॉक/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे भारत देश के अंदर आक्रोश हैं। कश्मीर घूमने गए 26 टूरिस्टों को आतंकियों ने निशाना बनाया और उनकी हत्या कर दी। इस हमले के बाद भारत से सिर्फ पाकिस्तानी नागरिकों को ही उनके देश वापिस नहीं भेजा गया, बल्कि 'अबीर गुलाल' के साथ फवाद खान के बॉलीवुड कमबैक पर भी फुल स्टॉप लग गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हमले के बाद अब इंडिया में पाकिस्तान को लेकर कई कड़े कदम उठाए गए। पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्म रिलीज पर इंडिया में बैन लगाने के साथ-साथ उनके इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन कर दिए गए हैं। अब तक पड़ोसी देश के किन-किन कलाकारों के अकाउंट इंडिया में बैन हुए है और किन की प्रोफाइल अभी भी इंडिया में विजिबल है, चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स: 

    इन पाकिस्तानी स्टार्स के अकाउंट को किया गया बैन?

    पहलगाम में हुए हमले के बाद इंडिया से लीगल रिस्ट्रिकशन रिक्वेस्ट के कारण फिलहाल कुछ पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट भारत में ब्लॉक किए गए। जिनके अभी तक इंडिया में अकाउंट ब्लॉक हुए हैं, उसमें पहला नाम शाह रुख खान की रईस को-स्टार माहिरा खान का है, जिनका अब इंडियन फैंस अकाउंट नहीं देख सकेंगे। अगर आप उनके नाम को इंस्टाग्राम पर सर्च करेंगे, तो उस पर लिखा हुआ आएगा 'अकाउंट इंडिया में एवलेबल नहीं है'। 

    यह भी पढ़ें: 'वह चाहते हैं भारत और पाकिस्तान....', Javed Akhtar ने पहलगाम हमले के बाद Abir Gulal पर छिड़ी जंग पर दिया तर्क

    pakistani actors account ban

    Photo Credit- Instagram

    इस लिस्ट में दूसरा नाम पाकिस्तान की खूबसूरत हसीना और इंडिया में एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग वाली अभिनेत्री हानिया आमिर का है। वह अपनी फिल्मों और टीवी सीरीज के अलावा मजेदार वीडियो से भी भारतीय फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। बीते दिन तो एक वीडियो सामने आया था,  जिसमें हानिया आमिर के लिए इंडियन फैंस पानी की बोतलें पैक करके कोरियर करते दिखाई दिए। 

    Photo Credit- Instagram

    इंडिया में अभी बैन नहीं हुआ इन सितारों का अकाउंट

    भारत में अभी तक सिर्फ हानिया आमिर और माहिरा खान और अली जफर का इंस्टाग्राम अकाउंट ही बैन हुआ है। सबके चहेते फवाद खान की 'अबीर गुलाल' इंडिया में बैन हुई हो, लेकिन उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी इंडिया में विजिबल है। उनके अलावा सिंगर आतिफ असलम, पसूरी हिटमेकर्स अली सेठ, शे गिल का अकाउंट भी अभी भारत में ब्लॉक नहीं हुआ है। 

    pakistani actors instagram account ban in india

    Photo Credit- Instagram

    22 अप्रैल को हुए पहलगाम में हुए टेरेरिस्ट अटैक की बात करें, तो कई भारतीय एक्टर्स के अलावा कई पाकिस्तानी कलाकारों ने भी इसकी निंदा की थी और निर्दोष लोगों के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थी। 

    यह भी पढ़ें: Pahalgam आतंकी हमले के बाद ‘Abir Gulaal’ को लगा बड़ा झटका, Youtube से हटाए गए फिल्म के सारे गाने