Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कश्मीर जैसे स्वर्ग को नरक...', पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चुप नहीं बैठे Salman Khan, गुस्से में लिखी ऐसी बात

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए अटैक पर बॉलीवुड भी चुप नहीं बैठा। सोशल मीडिया पर सितारे इस निर्दोष लोगों की हत्या के बाद जहां अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं वहीं इस आतंकी हमले को लेकर उनके मन में बेहद गुस्सा भरा हुआ है। हाल ही में सलमान खान ने इस आतंकी हमले की निंदा की है और साथ ही उन्होंने गुस्से में बहुत कुछ लिखा है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 23 Apr 2025 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान ने पहलगाम अटैक पर किया रिएक्ट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर भारतीय के अंदर इस वक्त गुस्सा भरा हुआ है। जिस तरह से जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में बीते दिन मासूम लोगों का आतंकियों ने खून बहाया, उसकी सभी निंदा कर रहे हैं। 26 बेगुनाह लोगों को खोने के बाद बॉलीवुड सितारे भी इस मामले में खुद को शांत नहीं रख पाए और लगातार सोशल मीडिया पर पहलगाम टेरर अटैक को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने भी पहलगाम में आतंकवादियों के हाथों जो टूरिस्ट मारे गए, उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाए व्यक्त की ही, लेकिन इसी के साथ भाईजान ने एक ऐसी बात अपने एक्स अकाउंट पर लिखी, जो शत-प्रतिशत अब सच लग रही है। 

    सलमान खान ने पहलगाम अटैक पर कही ये बात

    सिकंदर सलमान खान ने कुछ समय पहले ही अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक पोस्ट साझा किया है।

    यह भी पढ़ें: पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर Amitabh Bachchan ने किया ऐसा ट्वीट, यूजर्स ने कहा- कभी कभी खामोशी...

    इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, "कश्मीर धरती का स्वर्ग था, जो अब नरक में बदल रहा है। मासूम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। दिल से मेरी संवेदनाएं उनके परिवारवालों के साथ है। एक भी मासूम को मारना, पूरी कायनात को मारने जैसा है"। 

    salman khan_pahalgam attack 2025

    Photo Credit- X Account 

    इन सितारों ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर व्यक्त किया गुस्सा 

    सलमान खान के अलावा बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान ने भी कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए निर्दोष लोगों की हत्या पर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, 'मणिकर्णिका' एक्ट्रेस ने बैक टू बैक दो ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने लिखा, "उन्होंने उन नागरिकों पर गोली चलाई, जिनके पास खुद की सुरक्षा के लिए कुछ भी नहीं था। हमारे इतिहास में हर लड़ाई युद्ध के मैदान में ही लड़ी गई है। इन नपुंसक के पास हथियार थे, इसलिए उन्होंने निहत्थों को मार दिया, इन कायरों से कैसे लड़ा जाए, जो सिर्फ मैदान के बाहर लड़ते हैं"। 

    Photo Credit- Instagram

    इसके अलावा विक्की कौशल ने लिखा, "उन लोगों के परिवार पर क्या बीत रही होगी, इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकता। पहलगाम में हुआ ये आतंकी हमला इंसानियत की मौत है। उम्मीद करता हूं कि इन हत्याओं के आरोपी जल्द से जल्द पकड़े जाए"।

    Photo Credit- Instagram

    कटरीना कैफ ने लिखा, "पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले से बहुत ही आहत हूं। कई निर्दोषों में इस घटना में अपनी जान गंवा दी"। 

    यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: 'दो साल पहले मैंने पहलगाम...' Vijay Deverkonda ने शेयर किया अपना अनुभव, कहा- 'शर्मनाक'