सर ऐसे मत करो... 'हाथीराम चौधरी' के फैन निकले सचिन तेंदुलकर, Jaideep Ahlawat ने किया रिएक्ट
बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) को वेब सीरीज पाताल लोक में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के किरदार के लिए काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उनकी काफी तारीफ की है। इस मामले पर अब जयदीप का रिएक्शन सामने आया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वेब सीरीज पाताल लोक में अभिनेता जयदीप अहलावत ने पुलिस इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी की शानदार भूमिका को अदा किया है। उनके इस कैरेक्टर को हर कोई काफी पसंद करता है। हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जयदीप की इस भूमिका की तारीफ सोशल मीडिया पर की है।
इसको लेकर अब एक्टर ने उनको अनोखे अंदाज में धन्यवाद कहा है और स्पेशल पोस्ट शेयर किए हैं। आइए जानते हैं कि जयदीप अहलावत ने सचिन तेंदुलकर को लेकर क्या-क्या कहा है।
जयदीप का सचिन को थैंक्यू
एक्स क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में रैडिट पर एक आस्क मी सेशन रखा। इस दौरान फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक रैडिट यूजर ने सवाल करते हुए लिखा- जयदीप अहलावत आपके बारे में बहुत बातें करते हैं, क्या आप उनके लिए कुछ शब्द कहना चाहेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए तेंदुलकर ने लिखा है- वह बहुत अच्छे अभिनेता हैं और उनका काम काफी शानदार है। पताल लोक में उनके जरिए निभाया गया हाथीराम चौधरी का किरदार अमेजिंग था।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
इस तरह से सचिन तेंदुलकर ने जयदीप अहलावत की तारीफ में कसीदे पढ़ें हैं। इसके बाद मामले पर जयदीप ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम हैंडल पर एक के बाद एक स्टोरी शेयर की है और लिखा है- कहीं मैं सपना तो नहीं देख रहा हूं, आपका बहुत-बहुत आभार सर सचिन तेंदुलकर। सर ऐसे मत करिए, कोई खुशी में पागल भी हो सकता है। एक बार फिर से आपका शुक्रिया, जिस तरह से आपने मेरी तारीफ की है, उसे जीवन पर याद रखूंगा।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस प्रकार जयदीप अहलावत ने सचिन को थैंक्यू बोला है। इस बात में कोई दोहराए नहीं हैं कि पाताल लोक के इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का किरदार जिस तरह से जयदीप ने निभाया है, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।
इस सीरीज में दिखेंगे जयदीप
फिल्मों और सीरीज में फैंस जयदीप अहलावत को देखना पसंद करते हैं। गौर किया जाए जयदीप अहलावत के वर्कफ्रंट की तरफ तो उसमें वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 3 का नाम शामिल है। मनोज बाजपेयी की इस सीरीज में एक्टर की एंट्री से फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है और वे द फैमिली मैन 3 (The Family Man 3) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जोकि नवंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।