'विभीषण के साथ रावण...', Ranbir Kapoor की Ramayana में क्यों इस एक्टर ने काम करने से किया इनकार?
Ramayana Starcast: रणबीर कपूर पहली बार अपने करियर में कोई माइथोलॉजिकल फिल्म करने जा रहे हैं। आगामी फिल्म रामायण की तैयारियां वह जोरों-शोरों से कर रहे हैं। क्या आपको पता है कि नितेश तिवारी ने बॉलीवुड के इस मंझे हुए कलाकार को रणबीर की फिल्म में एक इम्पोर्टेंट रोल ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने उसका ऑफर ठुकरा दिया।
इस एक्टर ने ठुकराई रणबीर कपूर की 'रामायण'/ फोटो- AI/Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म 'रामायण' 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। अब तक चॉकलेटी ब्वॉय से लेकर मूक तक कई चैलेंजिंग किरदार निभाने वाले रणबीर पर्दे पर भगवान राम के किरदार को किस तरह से खुद में उतारते हैं, ये देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं।
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही माइथोलॉजिकल फिल्म की स्टारकास्ट लगभग फाइनल हो चुकी है। एक तरफ जहां यश 'रावण' के किरदार में दिखेंगे, तो वहीं सनी देओल (Sunny Deol) हनुमान का किरदार अदा करेंगे। बॉलीवुड के एक और मंझे हुए कलाकार को नितेश तिवारी ने अपनी आगामी फिल्म में एक रोल ऑफर किया था, लेकिन उसने फिल्म का हिस्सा बनने से साफ इनकार कर दिया। क्या है इसकी वजह और किस एक्टर ने ठुकराया ऑफर, नीचे आर्टिकल में पढ़ें पूरी खबर:
ज्वेल थीफ एक्टर ने 'रामायण' का हिस्सा बनने से किया इनकार
रणबीर कपूर की पौराणिक फिल्म 'रामायण' का ऑफर जिस एक्टर ने ठुकराया है, वह कोई और नहीं, बल्कि ज्वेल थीफ में विलेन बने जयदीप अहलावत है। एक न्यूज वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में जब फैन ने जयदीप अहलावत से ये पूछा कि क्या वह 'रामायण' का हिस्सा हैं, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "ऑफर हुआ था, लेकिन वह टाइमिंग मैच नहीं हुई"।
यह भी पढ़ें: Ramayana Promo: 3 मिनट लंबा होगा रणबीर कपूर की रामायण का प्रोमो? राम-सीता के किरदार की दिखेगी पहली झलक
जयदीप अहलावत ने आगे कहा, "उनको एक पर्टिकुलर टाइम चाहिए था, क्योंकि विभीषण के साथ रावण का होना जरूरी था, तो दो एक्टर्स की डेट साथ में मैच होनी थी। मुझे यकीन है कि रावण (Yash) की डेट मुझसे ज्यादा इम्पोर्टेंट होगी।
रामायण के सेट से लीक हुई थी कई तस्वीरें
जब मुंबई की फिल्म सिटी में रामायण की शूटिंग शुरू हुई थी, तो उस दौरान मूवी के सेट से कई फोटोज वायरल हुई थी। रणबीर कपूर के 'राम' और साई पल्लवी के 'सीता' की एक झलक फैंस ने देख ली थी। इसके अलावा लारा दत्ता के 'कैकेयी' का किरदार कैसा होगा, ये भी डिटेल सामने आ गई थी। लगातार लीक हो रही फोटोज के कारण मेकर्स को सेट पर सिक्योरिटी बढ़ानी पड़ी थी।
रणबीर कपूर की इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स के अलावा टीवी एक्टर रवि दूबे भी नजर आएंगे, जो मूवी में श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण का किरदार अदा करेंगे। ये फिल्म साल 2026 में दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। मूवी का पहला प्रोमो जल्द ही ऑडियंस के सामने आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।