Exclusive: Paatal lok 2 में क्यों दिखाया गया नागालैंड केस? सुदीप शर्मा ने बताया रोचक किस्सा
पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2) के लिए फैंस ने पांच साल तक इंतजार किया। इसका प्रीमियर 17 जनवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ। इन दिनों हर कोई सीरीज के डायलॉग्स और लीड किरदार हाथीराम चौधरी की चर्चा कर रहा है। सीजन 2 में नागालैंड से जुड़ा केस दिखाया गया है जिसे शामिल करने का कारण खुद क्रिएटर सुदीप शर्मा ने बताया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2020 में पाताल लोक का पहला सीजन आया था। जयदीप अहलावत स्टारर सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। यही वजह है कि पांच साल बाद, जब पाताल लोक का दूसरा सीजन आया तो दर्शकों ने इसे पहले से ज्यादा प्यार दिया। पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2) के डायलॉग की दीवानगी लोगों के बीच काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। शायद आपके दिमाग में भी यह सवाल आया होगा कि सीजन 2 की कहानी में नागालैंड केस को दिखाने के पीछे क्या कारण है। ऐसा कहा जाता है कि जब प्रश्न जरूरी हो, तो उसका जवाब भी उस काम से जुड़े व्यक्ति से लेना चाहिए।
जागरण से खास बातचीत में जयदीप अहलावत और सुदीप शर्मा (Sudeep Sharma) ने वेब सीरीज से जुड़े तमाम किस्सों पर बात की।क्रिएटर सुदीप ने इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि पाताल लोक 2 में नागालैंड से जुड़ी कहानी को किस वजह से दिखाया गया।
नागालैंड का केस सीरीज में क्यों दिखाया गया?
इस सवाल के जवाब में सुदीप शर्मा ने कहा, 'मैं असम गुवाहाटी से हूं और बचपन में वहां रहा हूं। मेरा गहरा रिश्ता असम और नॉर्थ ईस्ट के साथ रहा है। मुझे काम के जरिए देश की अलग-अलग जगहों पर घूमने और वहां की चीजों को एक्सपलोर करना अच्छा लगता है। हिंदुस्तान के अलग-अलग कल्चर और वहां की भाषाओं के बारे में जानना काम के जरिए मेरा एक पर्सनल मुद्दा रहा है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- सेट पर कैसे काम करते हैं करीना कपूर रणबीर और आलिया? Jaideep Ahlawat ने बताया को-स्टार्स का असल रवैया
इस वजह से पाताल लोक को बनाना चाहते थे खास
सुदीप शर्मा का कहना है कि पाताल लोक उनके दिल के सबसे करीब सीरीज में से एक है और इस वजह से वह इसे खास बनाना चाहते थे। उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'सीजन 2 के जरिए मैंने कोशिश की है कि मैं अपने बचपन में जाऊं। उन चीजों और विषयों के बारे में बात करूं, जिन्हें मैंने बहुत करीबी तौर पर देखा था। जिनके साथ मुंबई रहने के बाद मेरा रिश्ता टूट गया।
पाताल लोक 2 में किन चुनौतियों का करना पड़ा सामना?
नागालैंड का केस दिखाने से जुड़ी चुनौतियों के बारे में क्रिएटर सुदीप शर्मा ने बताया कि फिल्म की कहानी जमीनी तौर पर जुड़ी हुई लिखी गई थी। इस वजह से वहां के एक्टर और सीन्स को दिखाना जरूरी था। उनका कहना है कि कलाकारों को खोजने और अच्छी जगह तलाशने में थोड़ा समय लगा। हालांकि, इस पूरी जर्नी में बहुत मजा भी आया। नॉर्थ ईस्ट में समय गुजारा, तो फिर से वहां से एक लगाव पैदा हुआ। चाहे वहां की भाषा से बोल लें या फिर खानपान से।
अगर आपने पाताल लोक का दूसरा सीजन अभी तक नहीं देखा है, तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Exclusive: चल गया पता! जयदीप अहलावत ने इस शख्स से कॉपी किया Paatal Lok 2 के हाथीराम चौधरी का कैरेक्टर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।