Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेट पर कैसे काम करते हैं करीना कपूर रणबीर और आलिया? Jaideep Ahlawat ने बताया को-स्टार्स का असल रवैया

    जयदीप अहलावत को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते करते कई साल हो गए हैं। अभिनेता कई फिल्मों में बड़े स्टार्स के साथ भी काम किया है। इन दिनों वो अपनी हालिया रिलीज पाताल लोक के दूसरे सीजन को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इक इंटरव्यू में उन्होंने इंडस्ट्री के फेमस कपूर खानदान के कलाकारों के साथ काम करने पर अपनी राय रखी है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 01 Feb 2025 04:46 PM (IST)
    Hero Image
    कपूर परिवार के साथ काम पर जयदीप अहलावत ने खोले कई राज (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jaideep Ahlawat: पाताल लोक’ एक्टर जयदीप अहलावत इन दिनों सीरीज की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। उनके किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। जयदीप ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाकारी का जलवा कई बार दिखाया है। वो कई कमर्शियल फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाली ही में उनसे अपने फिल्मी करियर के दौरान मशहूर कपूर खानदान के कई कलाकारों के साथ काम करने के अनुभवों पर सवाल किए गए। जिसका जवाब एक्टर ने बड़ी सहजता के साथ दिया। आइए बताते हैं उसके बारे में।

    ‘पाताल लोक’ के हाथीराम ने बताया अपना अनुभव

    जयदीप अहलावत ने रणबीर कपूर के साथ 'रॉकस्टार', आलिया भट्ट के साथ 'राजी' और करीना कपूर खान के साथ 'जाने जान' में स्क्रीन शेयर किया है। एएनआई के साथ हालिया बातचीत में उन्होंने कपूर परिवार के कलाकारों के साथ काम करने पर बात की और कहा, 'रणबीर कपूर की रॉकस्टार में मैंने एक छोटा सा रोल प्ले किया था। मैंने उनके साथ लगभग कुछ 4 दिन काम किया, लेकिन फ्रेम में मैं उन्हें देखकर हैरान रह गया।

    Photo Credit- X

    जयदीप का कहना है कि फिल्म में उनकी मेहनत साफ दिखती है। वह पूरी तरह कंट्रोल्ड होते हैं और जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। वह बहुत बड़े स्टार हैं। मगर जैसे ही वो किरदार में ढलते हैं और कॉस्ट्यूम पहनते थे तो वह जॉर्डन बन जाते थे। वह एक अलग एहसास के साथ आते थे।

    जाने जान में करीना कपूर के साथ किया काम

    करीना कपूर के साथ एक्टर नो जाने जान में काम किया था। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। बेबो के साथ काम करने पर वो बोले, 'मैंने करीना को कभी सेट पर रिहर्सल करते नहीं देखा। वह हमेशा तैयार होकर ही आती थीं। उन्हें ये अच्छे से पता होता है कि कब क्या करना है।

    Photo Credit- Instagram

    वह सजेशन्स के लिए भी खुद को ओपन रखती हैं। वह ऐसी इंसान हैं जिन्होंने बहुत लंबे समय तक स्टारडम देखा है और वह आज भी स्टार बनी हुई हैं। ऐसा नहीं है कि उनका स्टारडम खत्म हो गया है। लेकिन, आप उनमें अब भी सीखने की जिज्ञासा देख सकते हैं। वह हमेशा कुछ नया सीखने के लिए उत्साहित रहती हैं।'

    ये भी पढ़ें- Chhaava से पहले देखें Vicky Kaushal की वो 5 फिल्में, जिसने अभिनेता को बनाया ऑडियंस का चहेता

    आलिया भट्ट के किरदार को किया था ट्रेन

    वहीं आलिया भट्ट के साथ उन्होंने फिल्म राजी में काम किया था। राजी में आलिया भट्ट के किरदार को पाकिस्तान जाने के लिए जयदीप के किरदार ने तैयार किया था। मूवी में उनके काम की खूब तारीफ हुई थी।

    Photo Credit- TOI

    आलिया के साथ काम करने पर जयदीप ने कहा, 'आलिया कितनी तैयारी के साथ सेट पर आती हैं ये मुझे तब पता चला जब मैंने राजी में उनके साथ काम किया। उन्होंने जिस तरह की तैयारी की थी, मैं देख सकता था कि वह कितनी कोशिश करती हैं।'

    ये भी पढ़ें- Mumbai Police On OTT: Deva से पहले देख लें इसका ओरिजिनल वर्जन, दिमाग घुमा देगी फिल्म की कहानी