Oscars 2026: ये पल नहीं भूलेंगे… Homebound की ऑस्कर एंट्री से झूमे मेकर्स, करण जौहर-नीरज घायवान ने कहे ये शब्द
Homebound Entry In Oscars 2026 करण जौहर द्वारा निर्मित नीरज घेवान की फिल्म होमबाउंड को ऑस्कर 2026 के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है। इस अचीवमेंट पर करण जौहर और नीरज घायवान ने गर्व महसूस किया और आभार जताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक नीरज घायवान की 'होमबाउंड' को ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है। धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं यह पहले ही दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा चुकी है।
करण जौहर को हुआ गर्व
इस अचीवमेंट के बाद फिल्म के मेकर्स ने इस पर गर्व जताया है। करण जौहर ने अपनी खुशी शेयर करते हुए कहा, 'हम बेहद सम्मानित और विनम्र हैं कि होमबाउंड को अकादमी पुरस्कारों में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है। नीरज घेवान की मेहनत दुनिया भर के लाखों दिलों में जगह जरूर बनाएगी'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor और ईशान खट्टर की होमबाउंड ने कांस फिल्म फेस्टिवल में मचाई धूम, Mission Impossible 8 को छोड़ा पीछे
डायरेक्टर ने कहे ये शब्द
वहीं डायरेक्टर नीरज घेवान ने कहा, 'मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि होमबाउंड को ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है। अपनी धरती और अपने लोगों के प्रति प्यार यह उस घर का सार प्रस्तुत करता है जिसे हम सभी शेयर करते हैं। अपनी कहानियों को दुनिया तक पहुंचाना और सिनेमा के सबसे बड़े मंचों में से एक पर भारत का प्रतिनिधित्व करना, विनम्र होने के साथ-साथ गर्व की बात भी है, और इसके लिए मैं बेहद आभारी हूं।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
द न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख 'टेकिंग अमृत होम' से प्रेरित यह फिल्म भारत में जातिगत और धार्मिक रुढियों की पड़ताल करती है। यह दो दोस्तों की कहानी है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए जातिगत भेदभाव के खिलाफ संघर्ष करते हैं। यह कहानी कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान प्रवासी पलायन को भी छूती है।
'होमबाउंड' का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में हुआ, जहां इसके लिए 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई गईं। टीआईएफएफ 2025 में, इसे इंटरनेशनल पीपल्स चॉइस अवार्ड के लिए दूसरा रनर-अप घोषित किया गया और एक बार फिर इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।