Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मसान' के डायरेक्टर ने Oscar में एंट्री पाने वाली मूवी Homebound को बनाने में क्यों लगाए 10 साल?

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 09:20 AM (IST)

    जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की फिल्म होमबाउंड ने 24 भारतीय फिल्मों को पीछे छोड़कर ऑस्कर 2026 में अपनी जगह मजबूत की है। इस फिल्म का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है जो 10 साल पहले मसान लेकर आए थे। हाल ही में उन्होंने बताया कि इस दिल छू लेने वाली कहानी को लाने में उन्हें 10 साल क्यों लगे।

    Hero Image
    होमबाउंड बनाने में निर्देशक ने क्यों लगाए 10 साल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत से ऑफिशियल एंट्री पाने वाली जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर फिल्म 'होमबाउंड' ने धमाल मचाया हुआ है। हर कोई जाह्नवी-ईशान और विशाल के अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं रुक रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'होमबाउंड' का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है। जो इससे पहले विक्की कौशल और ऋचा चड्ढा के साथ क्रिटिकली सराहना पाने वाली फिल्म 'मसान' लेकर आ चुके हैं। हाल ही में डायरेक्टर नीरज घेवान ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म को लाने में 10 साल का समय क्यों लिया।

    10 साल बाद नीरज लेकर आए दूसरी फिल्म 'होमबाउंड'

    नीरज घेवान वैसे तो शॉर्ट फिल्म्स पर तो काम करते रहते हैं, लेकिन 'मसान' के बाद ये उनकी दूसरी फीचर फिल्म है, जिसे ऑडियंस के सामने पेश करने में उन्होंने 10 साल का लंबा समय लिया है। हाल ही में हुई इस फिल्म की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब नीरज से ये पूछा गया कि उन्होंने सेकंड फीचर फिल्म बनाने में इतना लंबा समय क्यों लिया? 

    यह भी पढ़ें- Homebound Review: समाज को आईना दिखाती होमबाउंड, दिल को छूती है फिल्म की कहानी

    "मैं इस सवाल का जवाब पिछले 10 साल से खुद ढूंढ रहा हूं, लेकिन एक सही जवाब नहीं ढूंढ पाया हूं"। मैं हमेशा से कुछ ऐसा क्रिएट करने का भूखा रहा हूं, जो मुझे अपने बेड से उठा दे और मैं चीखकर कहूं कि मुझे ये बनाना है। मैं कई देशों में घूमा और एक पॉइंट पर मैं किसानों की आत्महत्या के विषय पर फिल्म बनाने के लिए क्रेजी हो गया था, उसके बाद एक बायोपिक थी, जो मैं बनाने वाला था। मैं कई शॉर्ट फिल्म्स और टीवी शोज भी किए, लेकिन मुझे अंदर से कुछ भी नहीं हिला पाया"।

    इस चीज से प्रेरित होकर बनाई होमबाउंड

    डायरेक्टर नीरज घेवान ने बताया कि उन्होंने 'होमबाउंड' बनाने का निर्णय क्यों लिया। डायरेक्टर ने कहा, "मुझे जिस चीज ने इस फिल्म की तरफ खींचा और बनाने के लिए प्रेरित किया, वह दोस्ती थी। दोस्ती के जरिए आप बहुत सारी चीजें लोगों तक पहुंचा सकते हैं। दोस्ती और कम्पैनियनशिप में बहुत बड़ा डिफरेंस होता है। ये फिल्म दोस्ती के बारे में बताती है और ये दिखाती है कि दोस्ती के माध्यम से किस तरीके से आप कई चीजों को लोगों तक पहुंचा सकते हैं। मुझे लगता है गांव से लेकर सोसाइटी तक दोस्ती सभी के लिए कॉमन प्वाइंट हैं"।

    फिल्म होमबाउंड की बात करें तो मूवी को ऑस्कर 2026 में ऑफिशियल एंट्री मिलने से पहले मई में इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था, जिसे वहां पर दर्शकों से 9 मिनट का स्टेंडिंग ओवेशन मिला था।

    यह भी पढ़ें- Oscars 2026: होमबाउंड से पहले इन फिल्मों का ऑस्कर में बजा डंका, सिर्फ 3 फिल्में कर पाईं ये कारनामा