सलमान खान की 'सुल्तान' बॉक्स ऑफिस पर करने जा रही ये कारनामा !
अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी यशराज बैनर की फिल्म 'सुल्तान' 2016 की उन फिल्मों में से एक है, जिसका सिने प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। एक पब्लिक पोल में यह सामने आया है कि 'सुल्तान' 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।
मुंबई। सलमान खान की 'सुल्तान' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। रिलीज होने से पहले ही इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अटकले लगनी शुरू हो गई हैं। एक पब्लिक पोल में यह सामने आया है कि 'सुल्तान' 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।
'सुल्तान को लेकर यह पब्लिक पोल फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कराया। इस पोल में उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या सुल्तान का कलेक्शन 300 करोड़ रुपये के पार जा सकता है? इस पर ज्यादातर लोगों का जवाब था कि सलमान की ये फिल्म जरूर 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू सकती है।
राम गोपाल ने सलमान को बताया शाहरुख से बड़ा स्टार
बता दें कि अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ दो ही फिल्में 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई हैं। इनमें एक है आमिर खान की 'पीके' और दूसरी है सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान'। 'पीके' का कलेक्शन 340.8 करोड़ रुपये रहा था, जबकि 'बजरंगी भाईजान' ने 320.34 करोड़ रुपये कमाए थे।
'सुल्तान' के लिए कराए गए पोल में 61 प्रतिशत लोगों ने कहा कि यह फिल्म 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है। वहीं 23 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ऐसा हो पाना मुश्किल है, जबकि 12 प्रतिशत लोग का मानना है कि ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी।
पकड़ा गया कंगना का ये झूठ, बॉलीवुड की 'क्वीन' होने का दावा भी गलत!
अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी यशराज बैनर की फिल्म 'सुल्तान' 2016 की उन फिल्मों में से एक है, जिसका सिने प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म का ट्रेलर 24 मई को रिलीज हुआ था, जिसे अभी तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 'सुल्तान' में सलमान एक पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं उनके अपोजिट नजर आएंगी अनुष्का शर्मा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।