Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पकड़ा गया कंगना का ये झूठ, बॉलीवुड की 'क्‍वीन' होने का दावा भी गलत!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2016 12:29 PM (IST)

    खबर थी कि कंगना को 'रंगून' के लिए 11 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। इसके आधार पर ये दावा किया गया कि कंगना बॉलीवुड में सबसे ज्‍यादा फीस लेने वाली एक्‍ट्रेस बन गई हैं। लेकिन यह खबर झूठ निकली और ये दावा भी गलत।

    मुंबई। कंगना रनोट बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस पाने वालींं एक्ट्रेस बन गई हैं। 'रंगून' के लिए उन्हें 11 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। जब ये खबर सामने आई और इस पर कंगना की प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने इसका खंडन नहीं किया। लेकिन सूत्रों की मानें तो इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का शर्मा नहीं, ये बॉलीवुड एक्ट्रेस है विराट का पहला प्यार

    भले ही कंगना ने इस खबर का खंडन ना किया हो कि उन्हें विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' के लिए 11 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। लेकिन फिल्म क्रिटिक्स इस बात को लेकर संशय में थे। अब स्पॉटब्वॉय.कॉम की खबर ने कंगना ने इन दावों को झूठा बताया है। खबर के मुताबिक, कंगना जितना दावा कर रही हैं, उसका आधा भी उन्हें 'रंगून' के लिए नहीं मिल रहा है।

    दरअसल, जब कंगना ने 'रंगून' साइन की थी, तो सुनने में आया कि उनको इस फिल्म के लिए इतनी बड़ी फीस मिल रही है जितनी पहले कभी किसी एक्ट्रेस को नहीं मिली। इस तरह कंगना को बॉलीवुड की 'हाइअस्ट पेड' एक्ट्रेस माना जा रहा था। जब इस बारे में कंगना से बात हुई तो उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि जिस तरह की फिल्में और किरदार मैंने पिछले साल निभाए, उसे देखते हुए यह बिल्कुल उचित है।'

    अर्जुन कपूर ने भी छोड़ी शर्म, 'हाफ गर्लफ्रेंड' के लिए उतारी शर्ट

    स्पॉटब्वॉय.कॉम की मानें तो कंगना को 'रंगून' के लिए सिर्फ 3 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। इतना ही नहीं शाहिद कपूर और सैफ अली खान को भी इस फिल्म के लिए लगभग इतना ही अमाउंट मिल रहा है। सैफ की पिछली 5 फिल्में फ्लॉप रही हैं। वहीं शाहिद की भी 'हैदर' के बाद कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।