Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG को रिलीज न करने के लिए PK के प्रोड्यूसर ने दी थी 8 करोड़ की रिश्वत? डायरेक्टर ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 04:08 PM (IST)

    पीके और ओएमजी बॉलीवुड की सक्सेसफुल फिल्मों में शुमार हैं और उनकी कहानी भी काफी पसंद की गई है। मगर जब OMG रिलीज हुई थी तब ऐसी चर्चा थी कि प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा नहीं चाहते थे कि यह फिल्म बने। इसके लिए उन्होंने डायरेक्टर को पैसे भी दिए थे। इन अफवाहों पर डायरेक्टर का रिएक्शन सामने आया है।

    Hero Image
    OMG के डायरेक्टर ने पीके प्रोड्यूसर से जुड़ी अफवाह पर की बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी फिल्म ओएमजी (OMG- Oh My God) और राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म पीके (PK) हिंदी सिनेमा की सफल और क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती हैं। फिल्म के प्लॉट, कास्ट और सॉन्ग्स को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा। बॉक्स ऑफिस की परीक्षा में भी दोनों फिल्में अव्वल नंबर लेकर आईं। मगर क्या आपको पता है कि OMG की रिलीज को लेकर एक चर्चा थी कि इसे रिलीज होने से रोकने के लिए डायरेक्टर को रिश्वत दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, एक दशक पहले जब OMG रिलीज होने वाली थी, तब ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि इस फिल्म को रिलीज से रोकने के लिए पीके के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्टर उमेश शुक्ला को 8 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। अब सालों बाद डायरेक्टर ने एक हालिया इंटरव्यू में इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है।

    विधु ने OMG के डायरेक्टर को दी रिश्वत

    फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में उमेश ने कहा, "उस समय ऐसी भी अफवाहें थीं कि विधु विनोद चोपड़ा जो पीके का हिस्सा थे, उन्होंने मुझे फिल्म न बनाने के लिए 8 करोड़ रुपये दिए थे लेकिन वह सिर्फ गपशप थी, वास्तव में ऐसा कुछ नहीं हुआ था। वो अपने आप में इतने टैलेंटेड लोग हैं। राजकुमार हिरानी साहब, अभिजात, विधु विनोद चोपड़ा साहब, आमिर खान साहब, सब लोग इतने टैलेंटेड हैं कि वे पैसे देने के लिए ओछी हरकत करते ही नहीं।" उमेश ने कहा कि यह सिर्फ अफवाह थी। ये सब कुछ नहीं हुआ था। 

    यह भी पढ़ें- 30 साल की एक्ट्रेस को 71 साल के Govind Namdev से हुआ प्यार? फोटो वायरल होने के बाद एक्टर ने दी सफाई

    Photo Credit - IMDb

    क्यों OMG और PK को लेकर उड़ी थी अफवाह?

    दरअसल, पीके और ओएमजी फिल्में एक ही जॉनर की थीं, ऐसे में कहानी में समानता को लेकर थोड़ी कन्फ्यूजन थी। दोनों फिल्मों के समानता पर उमेश ने कहा, "मुझे लगता है कि उनके दिमाग में भी कुछ ऐसा ही आइडिया रहा होगा। अगर पीके मेरी फिल्म से पहले रिलीज होती तो लोग कहते कि मेरी फिल्म पीके से मिलती-जुलती है। राजकुमार हिरानी, ​​विधु विनोद चोपड़ा और लेखक अभिजात जोशी सभी ने मेरा प्ले देखा था। इसलिए जब कोई इसी तरह के टॉपिक पर काम करता है तो कुछ न कुछ रिफ्लेक्शन तो होता ही है। अगर आप कोई लव स्टोरी बना रहे हैं और कोई उस फिल्म में 'आई लव यू' कहता है, तो बेशक वह ऐसा करेगा, यह एक लव स्टोरी है।"

    यह भी पढ़ें- 11 साल बाद Aamir Khan और राजकुमार हिरानी का होगा रीयूनियन, सितारे जमीन पर के बाद होगी अलगी फिल्म?