Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 साल की एक्ट्रेस को 71 साल के Govind Namdev से हुआ प्यार? फोटो वायरल होने के बाद एक्टर ने दी सफाई

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 02:29 PM (IST)

    काफी समय से सोशल मीडिया पर 71 साल के गोविंद नामदेव का फोटो वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में उनके साथ एक एक्ट्रेस नजर आ रही हैं जिसके बाद से ये अनुमान लगाया जाने लगा कि दोनों डेट कर रहे हैं। हालांकि अब इस मामले में उन्होंने एक पोस्ट के जरिए पूरी सच्चाई बताई है। इसके बाद फैंस ने राहत की सांस ली।

    Hero Image
    गोविंद नामदेव के फोटो वायरल होने पर आया जवाब (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर एक्टर गोविंद नामदेव का नाम इस समय चर्चा में बना हुआ है। एक्टर को हमने ओएमजी (OMG), ओ माई गॉड 2 (Oh My God 2), बैंडिट क्वीन (Bandit Queen), सत्या, सिंघम जैसी कई अन्य फिल्मों में देखा है। दरअसल बीते दिनों एक्टर इसलिए सुर्खियों में थे क्योंकि एक महिला के साथ उनकी तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही थी जोकि उम्र में उनसे लगभग आधी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों की उम्र में है बड़ा अंतर

    गोविंद नामदेव इस समय 71 साल के हैं और जिस महिला के साथ उनकी फोटो वायरल हो रही है उसका नाम शिवांगी वर्मा है। शिवांगी वर्मा की उम्र 31 साल बताई जा रही है। दरअसल शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो एक्टर के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रही थीं। तस्वीर से ज्यादा फोटो के कैप्शन ने सभी का ध्यान खींचा जिसके बाद से ये अनुमान लगाया जाने लगा कि दोनों डेट कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Dharmendra से इस डायरेक्टर ने धोखे से शूट करवाया था एडल्ट सीन, सनी देओल ने ऑफिस बुलाकर की थी धुनाई

    फैंस रह गए शॉक्ड

    शिवांगी ने कैप्शन में लिखा था- 'प्यार की कोई उम्र या सीमा नहीं होती है। फैंस को लगा कि शिवांगी ने इस तरह अपने रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की है। काफी लोग दोनों को साथ में देखकर शॉक्ड हो गए और उस पर अजीब अजीब से कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा,'लड़कियों की नजर में अमीर आदमी कभी बूढ़ा नहीं होता।'

    View this post on Instagram

    A post shared by GOVVIND NAMDEV (@realgovindnamdev)

    कौन हैं शिवांगी वर्मा?

    शिवांगी वर्मा दिल्ली में पली बढ़ी हैं। उन्होंने साल 2013 में 'नच बलिए सीजन 6' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें कई टीवी सीरियलों में देखा गया। एक्ट्रेस हमारी सिस्टर दीदी, हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल, टीवी,बीवी और मैं और छोटी सरदारनी में देखा गया। हमारी सिस्टर दीदी में उन्होंने मेहर का किरदार निभाया। तेरा इश्क मेरा फितूर में दिए कई बोल्ड सीन की वजह से एक्ट्रेस काफी चर्चा में रही थीं।

    गोविंद ने पूरे मामले पर कही ये बात

    वहीं सोशल मीडिया पर मामले को बढ़ता देख गोविंद ने बहुत जल्द लोगों की गलतफहमी को दूर कर दिया। गोविंद ने लिखा- ये रियल लाइफ लव नहीं, रील लाइफ लव है जनाब। एक फिल्म है 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' जिसकी शूटिंग हम साथ में कर रहे हैं ये उसी का प्लॉट है। वैसे व्यक्तिगत रूप से मुझे किसी जवान या बुजुर्ग से प्यार हो जाए ये इस जन्म में तो संभव नहीं है। मेरी पत्नी सुधा मेरी जिंदगी है।

    गोविंद के इस पोस्ट से फैंस के दिल को थोड़ी राहत जरूर मिली है। वहीं लोग कमेंट में कह रहे हैं कि इतना भयानक प्रमोशन न किया करें।

    यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai के लिए प्रोटेक्टिव हुए Abhishek...कभी दुपट्टा संभालते, तो कभी कंधे पर हाथ रखे आए नजर

    comedy show banner
    comedy show banner