शुरू हुआ OMG 3 का काउंटडाउन, Akshay Kumar की फिल्म थिएटर्स में कब होगी रिलीज?
Akshay Kumar मौजूदा समय में अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन इस बीच उनकी एक मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर सुर्खियां तेज हो गई हैं जो ओह माय गॉड की तीसरी किस्त से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि ओएमजी 3 (OMG 3 Movie) पर क्या अपडेट आया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल में लगभग 3-4 मूवीज करने के लिए सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को जाना जाता है। मौजूदा समय में वह अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) और हॉरर कॉमेडी भूत बंगला (Bhooth Bangla) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच उनकी एक और बहुचर्चित फ्रेंचाइजी ओह माय गॉड 3 को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है, जिसके बारे में जानकर उनके फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी।
फिल्म के मेकर्स ने अक्षय से ओएमजी 3 (Oh My God 3) को लेकर बात की और इसकी रिलीज डेट को लेकर भी मंथन हुआ है। आइए अक्की की इस अपकमिंग मूवी के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
ओह माय गॉड 3 की तैयारी शुरू
साल 2012 में ओह माय गॉड फ्रेंचाइजी का आगाज हुआ था। पहले पार्ट में अक्षय कुमार ने भगवान श्री कृष्ण की भूमिका को निभाया था, जबकि 2022 में ओएमजी 2 में अभिनेता भगवान शिव शंकर के अवतार में नजर आए थे। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुईं और अब इसकी तीसरी किस्त पर भी काम चालू हो गया है।
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor फिल्म के लिए अक्षय कुमार-विक्की कौशल के बीच छिड़ी जंग? ट्विंकल खन्ना ने बताई अंदर की बात
फोटो क्रेडिट- एक्स
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के डायरेक्टर अमित राय ने अक्षय कुमार से ओएमजी 3 को लेकर खास बातचीत की है। हाल ही में भूत बंगला का शूटिंग शेड्यूल खत्म हुआ है और अब अक्की ओह माय गॉड 3 की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
फोटो क्रेडिट- imdb
वह इस फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उन्होंने मेकर्स के साथ कहानी पर भी विचार विमर्श किया है। फिल्म के क्लोज डवलपमेंट सोर्स की मानें तो निर्माता ओएमजी 2 को अगले साल 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज कर सकते हैं।
इस खबर के सामने आने के बाद अक्की के फैंस के चेहरे खिल गए हैं और वह ओह माय गॉड 3 के लिए अभी से उत्साहित नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
एक्टर अक्षय कुमार की दो सबसे चर्चित फिल्में हाउसफुल 5 और भूत बंगला आने वाले समय में ऑडियंस का मनोरंजन करती नजर आएंगी। इसके अलावा उनकी और भी कई फिल्में हैं, थिएटर्स में कमाल करेंगी-
-
हाउसफुल 5 (Housefull 5)
-
कन्नप्पा (Kannappa)
-
जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3)
-
वेलकम टू द जंगल (Welcome To Jungle)
-
भूत बंगला (Bhooth Bangla)
-
हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3)
इन फिल्मों के जरिए अक्षय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Kannappa Release Date: आ गई कन्नप्पा की नई रिलीज डेट, इस दिन महादेव बनकर थिएटर्स में गर्दा उड़ाएंगे Akshay Kumar
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।