Bhoot Bangla: झरने के किनारे वामिका गब्बी-अक्षय कुमार ने किया रोमांस, 'भूत बंगला' के सेट से सामने आया वीडियो
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूत बंगला (Bhoot Bangla) अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सालों बाद वह प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से अक्षय की हीरोइन के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने फैंस को उत्सुक कर दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं जिनमें भूल भुलैया, हेरा फेरी, दे देना दन, गरम मसाला जैसी फिल्में शामिल हैं। यह मूवीज आज क्लासिक कल्ट में गिनी जाती हैं। अब सालों बाद दोनों एक बार फिर एक साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन 15 साल बाद साथ में काम करने वाले हैं, वो भी कॉमेडी-हॉरर जॉनर की अपकमिंग फिल्म भूत बंगला (Bhoot Bangla) में। दोनों ने पिछले साल ही इस फिल्म का एलान किया था।
भूत बंगल के सेट से वीडियो आउट
अब एक साल के अंदर ही भूत बंगला की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हाल ही में, अक्षय कुमार ने फिल्म के सेट से एक रैप-अप शूट का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी को-स्टार वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) के साथ शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार झरने के किनारे वामिका गब्बी के साथ एक गाने की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। व ग्रीन शर्ट, ब्लैक हैट और ग्रे पैंट में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, वामिका सी-ग्रीन साड़ी में कमाल की लग रही हैं।
यह भी पढ़ें- Bhoot Bangla में इस एक्टर की एंट्री, Akshay Kumar संग सेट से दिखाई ऐसी तस्वीर, फैंस बोले- 'अब होगा मौत का खेल'
प्रियदर्शन संग अक्षय कुमार कर रहे सातवीं फिल्म
सेट से वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, "और यह भूत बंगला का समापन है। हमेशा नए-नए आविष्कार करने वाले प्रियन (प्रियदर्शन) सर के साथ मेरा सातवां पागलपन भरा रोमांच, एकता के साथ मेरा दूसरा रोमांच और हमेशा हैरान करने वाली वामिका के साथ मेरा पहला लेकिन उम्मीद है कि यह आखिरी जादुई सफर नहीं होगा। पागलपन, जादू और यादों के लिए आभारी हूं।"
अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर वामिका गब्बी ने कमेंट किया, "अक्षय सर, इस दयालु शब्द के लिए आपका धन्यवाद सर। इस टीम के साथ शूट करते समय सबसे अच्छा वक्त बिताया। शानदार।" एकता कपूर ने वामिका की आंखों की तारीफ की। वहीं फैंस भी दोनों का ये वीडियो देख अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पाए।
कब रिलीज होगी भूत बंगला?
यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म में वामिका और अक्षय के अलावा तब्बू और परेश रावल भी अहम भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें- Bhoot Bangla का क्लाइमेक्स कर देगा रोंगटे खड़े, काला जादू से Akshay Kumar और तब्बू कहानी में लाएंगे ट्विस्ट!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।