OMG 2 LGBTQ Connection: क्या एलजीबीटीक्यू समुदाय पर आधारित हैं अक्षय कुमार की फिल्म, हुआ अब यह अहम खुलासा
OMG 2 LGBTQ Connection गौरतलब है कि ओएमजी 2 इसी नाम से बनी फिल्म का सीक्वल है। यह 2012 में आई थी। इसमें अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल की अहम भूमिका थी। वहीं इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की अहम भूमिका है। अब इस फिल्म को लेकर एक नया खुलासा हुआ है कि क्या यह फिल्म एलजीबीटीक्यू समुदाय पर आधारित हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। OMG 2 Not On LGBTQ: अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित ओएमजी 2 फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर अफवाहें हैं कि यह एलजीबीटीक्यू समुदाय पर आधारित है। अब इस पर एक नया अपडेट आया है। ओएमजी 2 की कहानी को लेकर काफी बहस चल रही है। कई लोग इस बात के कयास लगा रहे हैं कि यह फिल्म एलजीबीटीक्यू समुदाय पर आधारित है।
ओएमजी 2 की कहानी एलजीबीटीक्यू समुदाय पर आधारित है क्या?
इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आ रहे हैं। हाल ही में, इस फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर जारी किये गये है। कई लोग इस बात के कयास लगा रहे हैं कि फिल्म का विषय समलैंगिकता पर आधारित है लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार बिल्कुल भी ऐसा नहीं है।
OMG 2 फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज किया गया था?
हाल ही में, फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। तबसे फैंस और ट्रेड एनालिस्ट इस बात के कयास लगा रहे हैं कि क्या यह फिल्म एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी आधारित है। अब फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इस पर बात की है। उन्होंने कहा है,
"ओएमजी 2 को लेकर यह अफवाह है कि यह फिल्म एलजीबीटीक्यू समुदाय पर आधारित है जोकि निराधार है। इन दावों में 1% भी सच्चाई नहीं है।"
इस बारे में बताते हुए सूत्रों ने आगे कहा,
"हम समझ सकते हैं कि लोग फिल्म के विषय को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह में हैं। मैं फैंस से आग्रह करूंगा कि वह निर्माताओं द्वारा फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी देने तक की प्रतीक्षा करें।"
OMG 2 को सेंसर बोर्ड ने रिवीजन कमेटी के पास भेजने का निर्णय क्यों लिया है?
इस बीच, खबर आई है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिवीजन कमेटी के पास भेजने का निर्णय लिया है ताकि फिल्म की और गहनता से विवेचना की जाए। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है कि हाल ही में, आदिपुरुष को लेकर हुए विवाद के बाद सेंसर बोर्ड की भूमिका पर भी संदेह किया गया था। इसके चलते, अब वह भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। ओएमजी 2 का निर्देशन अमित राय ने किया है। वह भी इस फिल्म की रिलीज की प्रतीक्षा कर रहे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।