Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म का बड़ा इंपैक्ट, महाराष्ट्र के एक स्कूल ने यौन शिक्षा को किया कम्पलसरी

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 03:25 PM (IST)

    OMG 2 अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार कर चुकी है। इस फिल्म में यौन शिक्षा के मुद्दे को दुनिया के सामने रखा गया है। फिल्म का इंपैक्ट हाल ही में देखने को मिला जहां एक स्कूल ने एडल्ट एजुकेशन के सब्जेक्ट कम्पलसरी कर दिया।

    Hero Image
    Omg 2- । अक्षय कुमार की फिल्म का बड़ा इंपैक्ट- Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। OMG 2: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'ओह माय गॉड-2' की रिलीज को 10 दिन बीत चुके हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 से टकराई। अक्षय कुमार स्टारर सोशल ड्रामा फिल्म भले ही 'गदर 2' के जितनी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर न दौड़ रही हो, लेकिन ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में कामयाब रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म में 'एडल्ट एजुकेशन' जैसे मुद्दे को उठाया गया है। भले ही इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट के साथ पास किया हो, लेकिन अब फिल्म का इंपैक्ट सिर्फ ऑडियंस पर ही नहीं, बल्कि एक सोसाइटी पर भी देखने को मिला।

    एक स्कूल ने 'यौन शिक्षा' के सब्जेक्ट को किया कम्पलसरी

    महाराष्ट्र ने उल्लास नगर में एक स्कूल ने 'यौन शिक्षा' के सब्जेक्ट को कम्पलसरी कर दिया है। वो पहला स्कूल है, जिसने ये पहल की है। कुछ दिनों पहले स्कूल में अक्षय कुमार की OMG 2 की स्क्रीनिंग की गई थी। इस खास मौके पर ओह माय गॉड 2 के राइटर और डायरेक्टर अमित राय को इनवाइट किया गया था।

    इस स्क्रीनिंग में उल्हासनगर के 15 स्कूलों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें करीब 184 टीचर्स शामिल हुए थे। फिल्म देखने के बाद हर किसी ने अक्षय कुमार की 'एडल्ट एजुकेशन' जैसे मुद्दे को इतनी सरलता से पर्दे पर दर्शाने के लिए उनकी तारीफ की।

    इतना ही नहीं, स्क्रीनिंग के बाद एजुकेशन सोसाइटी ने ये भी घोषणा की कि इस साल की एकेडमिक पढ़ाई में 'यौन शिक्षा' के सब्जेक्ट को जोड़ा जाएगा।

    निर्देशक अमित राय ने जताई अपनी खुशी

    स्कूल में omg 2 की स्क्रीनिंग को अटेंड करने के लिए पहुंचे अमित राय ने कहा, "ये कुछ ऐसा है जिसको मैं हमेशा सेलिब्रेट करूंगा। इस फिल्म को बनाने के पीछे के मकसद में हम सफल हो गए। मैं खुश हूं कि ये फिल्म सिर्फ अच्छा बिजनेस ही नहीं कर रही है, लेकिन हमारा मैसेज ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    हम अपने आसपास बदलाव देख सकते हैं। इससे ज्यादा खुशी की बात कोई हो ही नहीं सकती है"। आपको बता दें कि अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी के अलावा इस फिल्म में यामी गौतम ने भी अहम भूमिका निभाई थी। वर्ल्डवाइड ओह माय गॉड 2 ने टोटल 157 करोड़ के करीब बिजनेस कर लिया है।