Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या Akshay Kumar कर्ज चुकाने में कर रहे Sunny Deol की मदद? 'ओएमजी 2' एक्टर ने खोला सच

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 02:01 PM (IST)

    Akshay Kumar Sunny Deol बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल को लेकर खबर सामने आ रही थी कि जुहू स्थित उनके बंगले की नीलामी हो रही है क्योंकि उन्होंने करोड़ों का कर्ज नहीं चुकाया था। कहा जा रहा था कि सनी देओल की मदद करने अभिनेता अक्षय कुमार आगे आये और वह उनके कर्ज चुकाने में मदद कर रहे हैं। अब अक्षय ने रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    Sunny Deol की मदद करने पर बोले अक्षय कुमार। Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar Sunny Deol: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सनी देओल इन दिनों चर्चा में हैं। वह अपनी फिल्म 'गदर 2' की सफलता को लेकर नहीं बल्कि करोड़ों के कर्ज न चुकाने के चलते लाइमलाइट में आ गये हैं। सनी देओल ने 56 करोड़ का कर्ज लिया था। इस खबर के सामने आने के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि सनी देओल की मदद अक्षय कुमार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या अक्षय कुमार करेंगे सनी देओल की मदद?

    मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि 'ओएमजी 2' (OMG 2) के अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कर्ज चुकाने में सनी देओल की मदद कर रहे हैं। ये भी दावा किया गया कि अक्षय कुमार कर्ज चुकाने के लिए सनी को करीब 30-40 करोड़ रुपये देंगे। अब अक्षय की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी कर इन खबरों को खारिज कर दिया गया है।

    सनी देओल के कर्ज चुकाने की खबरों पर बोले अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार के प्रतिनिधि ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि ये खबरें बिल्कुल गलत हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार के प्रतिनिधि ने कहा-

    "ये सभी दावे बिल्कुल झूठ हैं।"

    क्यों नीलाम हो रहा सनी देओल का बंगला?

    शनिवार को बैंक ऑफ बड़ोदा ने सनी देओल को लेकर एक विज्ञापन जारी किया। इस विज्ञापन में कहा गया कि, सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी की जा रही है, क्योंकि एक्टर ने अपने बंगले को गिरवी रखकर बैंक से करीब 56 करोड़ का कर्ज लिया था। जब सनी देओल ने 56 करोड़ का भुगतान नहीं किया तो लोन की रकम और ब्याज को वसूलने के लिए बैंक एक्टर के बंगले की नीलामी करने जा रही है।

    कहा जा रहा था कि नीलामी 21 सितंबर को होने वाली है। हालांकि, अब खबर है कि नीलामी रोक दी गई है। 21 अगस्त के जारी एक नए नोटिस के मुताबिक,  सनी देओल के बंगले के ई-ऑक्शन का नोटिस वापस ले लिया है। इसके पीछे का कारण टेक्निकल इश्यू बताया जा रहा है।

    10 दिन में सनी की फिल्म ने मचाया गदर

    11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 10 दिन बाद भी फिल्म की कमाई पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। संडे को 'गदर 2' ने 41 करोड़ का बिजनेस किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 377.20 करोड़ हो गया है।