Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odela 2 Review: साउथ में अपना जलवा बिखेरने में कामयाब नहीं हो पाईं Tamannaah Bhatia, लोगों ने कहा इमोशनलेस

    तमन्ना भाटिया की नई फिल्म ओडेला 2 17 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं इसके फर्स्ट रिव्यू भी आने लगे हैं। फिल्म की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही और लोगों ने इस काफी मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। फिल्म में तमन्ना ने नागा साधु का किरदार निभाया है। फिल्म का सेकंड हाफ काफी ज्यादा बोरिंग है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 18 Apr 2025 04:22 PM (IST)
    Hero Image
    तमन्ना भाटिया की फिल्म ओडेला 2 का रिव्यू (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की आखिरी तेलुगु रिलीज फिल्म साल 2023 में आई थी जिसका नाम था भोलो शंकर। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब हो गई थी। अब करीब दो साल बाद तमन्ना ने टॉलीवुड में फिर से वापसी की है। उनकी फिल्म का नाम है ओडेला 2 (Odela 2)। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज होने वाली ओडेला रेलवे स्टेशन की सीक्वल है। तमन्ना पार्ट 2 के साथ इस फ्रैंचाइजी में शामिल हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी समय से फैंस को था फिल्म का इंताजार

    ओडेला 2 के ट्रेलर ने सभी का ध्यान खींचा था। अभिनेत्री के प्रशंसक काफी समय से इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इससे ये तो पचा चल गया था कि फिल्म में उनकी भूमिका बहुत दमदार होगी। फिल्म 17 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। वहीं फैंस सोशल मीडिया पर इसको देखने के बाद रिएक्ट कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Song Nasha Out: 'हिल गया सिस्टम', तमन्ना भाटिया के डांस मूव्स देख खुला रह जाएगा मुंह

    लोगों ने की तमन्ना की आदाकारी की तारीफ

    कई लोगों ने इसे तमन्ना की अब तक की सबसे दमदार भूमिकाओं में से एक बताया। फिल्म में तमन्ना ने अपने करियर में पहली बार नागा साधु की भूमिका निभाई है और ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने लुक और किरदार को बखूबी निभाया है। उनकी अदाकारी के अलावा, सिनेमैटोग्राफी और संगीत को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

    एक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जाकर तमन्ना के अभिनय और फिल्म में उनकी एंट्री की तारीफ की। "भैरवी (शिव शक्ति) के रूप में तमन्ना का सबसे दमदार प्रदर्शन। रोंगटे खड़े कर देने वाला अभिनय पहले कभी नहीं देखी गई एंट्री। भगवान शिव का क्लाइमेक्स रोंगटे खड़े कर देने वाला था। सिनेमेटोग्राफी, ग्राफिक्स और संगीत बहुत पसंद आया।"

    हालांकि कुछ यूजर्स को इसकी हिंदी डबिंग पसंद नहीं आई। एक ने लिखा, "झल्लाहट और भावनाहीन। खाली थिएटर में अकेले देखा... और मेरा विश्वास करो, यह सबसे अच्छा हिस्सा था। दूसरा भाग पहले से भी ज़्यादा उबाऊ है। कोई मज़बूत वीएफएक्स नहीं, कोई मनोरंजक कहानी नहीं, कोई स्क्रीनप्ले नहीं, हिंदी डबिंग? बकवास है। अच्छी बात केवल फिल्म का बीजीएम है। कृपया इसे छोड़ दें, यह ओटीटी कंटेंट है।" एक और एक्स यूजर ने लिखा, "1 टिकट = 2 घंटे 30 मिनट का नुकसान। अपना समय बचाएं और इसका अच्छा उपयोग करें।

    ओडेला 2 की शुरुआत तो अच्छी हुई, लेकिन जल्दी ही यह अपनी चमक खो देती है। फिल्म में रोमांच बहुत कम हैं। पहला भाग देखने लायक है। लेकिन दूसरे के लिए आपको उतना ही संघर्ष करना पड़ेगा। एक बेहतरीन पल और एक प्रभावशाली क्लाइमेक्स गीत के अलावा, इसमें पकड़ने लायक कुछ खास नहीं है।"

    यह भी पढ़ें: 'विजय' हासिल करना चाहती हैं Tamannaah Bhatia? ट्रेलर लॉन्च पर रिपोर्टर के सवाल पर एक्ट्रेस का करारा जवाब