Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विजय' हासिल करना चाहती हैं Tamannaah Bhatia? ट्रेलर लॉन्च पर रिपोर्टर के सवाल पर एक्ट्रेस का करारा जवाब

    Tamannaah Bhatia इन दिनों अपनी नई फिल्म ओडेला 2 की रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस लगातार फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उनसे विजय वर्मा (Vijay Varma) को लेकर सवाल किया जाता है मगर अभिनेत्री पैपराजी की इस बात पर ऐसा रिएक्शन देती हैं कि हर कोई हैरान रह जाता है। 

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 09 Apr 2025 08:45 AM (IST)
    Hero Image
    किसको वश में करना चाहती हैं तमन्ना? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia Movie) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ओडेला 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर बड़े धूमधाम से लॉन्च किया गया, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जिसमें तमन्ना का किरदार एक आध्यात्मिक योद्धा का है जो अंधकार से लड़ने के लिए तैयार है। इस दौरान उनसे पर्सनल लाइफ को लेकर भी सवाल किया गया जिसके बाद उन्होंने मजेदार अंदाज में पैपराजी पर पलटवार किया।

    शिव भक्त के रूप में तमन्ना का अवतार

    'ओडेला 2' के ट्रेलर में तमन्ना को एक दृढ़ निश्चयी शिव भक्त ‘शिवा शक्ति’ के रूप में दिखाया गया है, जो एक रहस्यमयी और डरावने गांव में व्याप्त बुराई का अंत करने आती हैं। फिल्म की कहानी रहस्य, डर और आध्यात्मिकता के इर्द-गिर्द घूमती है।

    Photo Credit- Instagram

    तमन्ना का किरदार न केवल एक रक्षक की भूमिका में है बल्कि एक ऐसी महिला के रूप में भी दिखाया गया है जो परंपराओं और शक्तियों के बीच संतुलन बनाकर चलती है। पैपराजी ने भी उनके इस किरदार को ढाल बनाकर एक्ट्रेस से विजय वर्मा को लेकर सवाल पूछ लिया।

    ये भी पढ़ें- Salim Akhtar Death: मनोज कुमार के बाद बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर का निधन, रानी मुखर्जी के करियर की थी शुरुआत

     ट्रेलर लॉन्च में वायरल हुआ तमन्ना का जवाब

    मुंबई में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट में तमन्ना बेहद खूबसूरत लाल सूट, माथे की बिंदी और गुलाब से सजे बालों के साथ ट्रडिशनल लुख में नजर आई थीं। इवेंट के दौरान एक रिपोर्टर ने तमन्ना से मजेदार सवाल पूछा – "अगर आपको सुपरनैचुरल पावर मिल जाए, तो ऐसी कोई पर्सनालिटी है, जिनके ऊपर आप तंत्र मंत्र की विद्या से विजय हासिल करना चाहेंगी?"

    इस पर तमन्ना ने हंसते हुए जवाब दिया, "ये तो आप पर ही करना पड़ेगा। फिर पैपराजी मेरी मुट्ठी में होंगे। आप क्या कहते हैं? कर लें? सर पर ही करले? फिर मैं जो भी कहूंगी, वो सारे पैपराजी सुनेंगे।" उनके इस जवाब पर सभी लोग हंसने लगे।

    फिल्म में होगा अच्छाई और बुराई के बीच संघर्ष

    फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि गांव में एक दुष्ट आत्मा का साया मंडरा रहा है, जिससे वहां की महिलाएं खास तौर पर डर और असुरक्षा महसूस कर रही हैं। इस बुराई का चेहरा बने हैं वसिष्ठ एन. सिम्हा, जो फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    तमन्ना की ‘शिवा शक्ति’ इस आत्मा से निपटने के लिए गांव में प्रवेश करती हैं। फिल्म में गहन आध्यात्मिक तत्व, रहस्य और थ्रिल का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। बता दें कि ‘ओडेला 2’ सिनेमाघरों में 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

    ये भी पढ़ें- कंट्रोवर्सी के बाद Apoorva Mukhija ने सोशल मीडिया की वापसी, पहले पोस्ट में किया जान से मारने की धमकियों का जिक्र