Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी एक शर्त है...'अरेंज मैरिज के लिए लड़कों के मिल रही हैं Nushrratt Bharuccha, घरवालों ने बताए कई रिश्ते

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 07:12 PM (IST)

    नुसरत भरुचा का नाम बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेज में शामिल है। उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा’ ‘प्यार का पंचनामा 2’ ‘सोनू के तितू की स्वीटी’ ‘ड्रीम गर्ल’ ‘छोरी’ ‘जनहित में जारी’ और राम सेतु जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने शादी को लेकर अपनी राय रखी। एक्ट्रेस ने बताया कि वो अरेंज मैरिज के लिए लड़का देख रही हैं।

    Hero Image
    नुसरत भरुचा ने शादी को लेकर क्या कहा (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री नुसरत भरुचा इन दिनों अपनी फिल्म छोरी 2 को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों ऐसी अफवाह उड़ी थी कि नुसरत रैपर और सिंगर हनी सिंह को डेट कर रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने इसे हंसी में टाल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नुसरत भरूचा करेंगी अरेंज मैरिज?

    अब एक इंटरव्यू में नुसरत ने शादी को लेकर बात की और बताया कि उनके आगे मैरिज के क्या प्लान हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अरेंज मैरिज प्लान कर रही हैं और इसके लिए वो कई लोगों से मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कई पुरुषों ने उन्हें शादी के बाद एक्टिंग छोड़ने के लिए कहा है, हालांकि एक्ट्रेस ने वो रिश्ते ठुकरा दिया।

    नुसरत ने कहा कि लोगों को अरेंज मैरिज में जिस तरह की क्लियरिटी होती है उसकी मैं तारीफ करती हूं लेकिन मुझे अभी तक अपना आइडल मैन नहीं मिला है।

    यह भी पढ़ें: 'उन्हें नेपो किड्स कहना...', सोनाक्षी-श्रद्धा की तरह नहीं पूरा हुआ नुसरत भरूचा का सपना, 19 साल बाद भी तरसती रहीं

    एक्ट्रेस की दादी ने कही ये बात

    बॉलीवुड बबल से बातचीत में उन्होंने कहा,"मैं हाल ही में अपनी दादी से मिलने गई थी, और उन्होंने फिर से मुझसे शादी करने के लिए कहा। उन्होंने मुझसे कहा, 'अपनी उम्र तो देखो। तुम्हारे मम्मी-पापा भी बूढ़े हैं। तुम्हारी देखभाल कौन करेगा? शादी कर लो।'

    लड़का ढूंढ़ नहीं पा रहे घरवाले

    अभिनेत्री ने आगे कहा, "मेरे पिता ने भी यही कहा कि हम अब उससे शादी के लिए कहते-कहते थक गए हैं।' लेकिन आप देखिए, मैं घर में शादी के लिए लड़ाई नहीं करती। मैं उनसे कहती हूं कि जिस दिन मुझे लड़का मिलेगा, मैं उसी दिन शादी कर लूंगी। आप अभी तक लड़का नहीं ढूंढ पाए हैं और मैं भी उसे नहीं ढूंढ पाई हूं। तो, मैं इसमें क्या करूं?"

    नुसरत भरूचा ने रखी खास शर्त

    नुसरत ने कहा कि वह अरेंज मैरिज के विचार के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें अभी तक अपना साथी नहीं मिला है, क्योंकि कुछ पुरुष उनसे अभिनय छोड़ने की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा, "मैं अपने माता-पिता द्वारा सुझाए गए बहुत से लड़कों से मिल चुकी हूं। मैं लड़के की फोटो देखे बिना अरेंज मैरिज मीटिंग में गई हूं। लेकिन इन मीटिंग के लिए मेरी एक शर्त है कि खाना मेरी पसंद का होगा, ताकि कम से कम मुझे खाना पसंद आए, अगर लड़का नहीं तो।"

    यह भी पढ़ें: 'रैंप का नियम होता है...' मॉडल को हटाने पर हुई ट्रोलिंग को लेकर फाइनली Nushrratt Bharuccha ने तोड़ी चुप्पी