Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nushrratt Bharuccha पानी पीकर मिटाती थी भूख, खर्चे के लिए मिलते थे 8 रुपये

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 09:10 PM (IST)

    नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) हाल ही में रिलीज हुई छोरी 2 में नजर आईं। अब एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल टाइम के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि कॉलेज टाइम में वह भूख लगने पर केवल पानी पीकर गुजारा करती थी। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस 8 रुपये में कैसे पूरे दिन (Nushrratt Bharuccha Financial Struggles) का काम चलाती थी।

    Hero Image
    नुसरत भरूचा पानी पीकर भरती थी पेट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नुसरत भरूचा का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने आउटसाइडर होने के बाद भी बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाईं। सिनेमा लवर्स के बीच उनकी फिल्मों को लेकर क्रेज देखने को मिलता है। नुसरत बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी पर भी लोगों को अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं। हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म छोरी 2 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया। इस बीच अब एक्ट्रेस ने अपनी कॉलेज टाइम के स्ट्रगल को याद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड बबल को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में नुसरत (Nushrratt Bharuccha) ने फाइनेंशियल मैनेजमेंट को लेकर बात की। फिल्म इंडस्ट्री में पैसों के लिए स्ट्रगल करने वाले स्टार्स को तो अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का इंतजार करना पड़ता है। अब नुसरत ने अपने स्ट्रगल फेज को याद करते हुए बताया है कि वह पैसों से जुड़े मामले में किन-किन बातों का ध्यान रखती हैं।

    Photo Credit- Instagram

    पैसा मैनेज करने के लिए अपनाती हैं ये टिप्स

    नुसर ने पैसा मैनेज करने के बारे में बात करते हुए कहा, मैंने काफी पहले तय कर लिया था कि एक महीने में कितना पैसा खर्च करना है। पहले अपनी जरूरी कामों के लिए पैसा खर्च करती हूं और उसके बाद जितना भी पैसा बचता है वह निवेश और बचत के लिए अलग निकाल दिया जाता है। पैसा कभी भी सीधा मेरे अकाउंट में नहीं आता है वो सीधा निवेश करने के लिए वेल्थ मैनेजर को भेज दिया जाता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)

    ये भी पढ़ें- 'मेरी एक शर्त है...'अरेंज मैरिज के लिए लड़कों के मिल रही हैं Nushrratt Bharuccha, घरवालों ने बताए कई रिश्ते

    39 वर्षीय एक्ट्रेस नुसरत ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें पैसों की बचत करना बचपन से ही आ गया था, क्योंकि उन्होंने बचपन में ही संघर्ष का अनुभव किया था। जब उनके माता-पिता वित्तीय संकट का सामना कर रहे थे। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि 'मैं अपने पैसे खर्च करने को लेकर काफी सचेत रहती हूं। मैं रोजाना केवल 8 रुपये के खर्च में पूरा दिन निकालती थी। मैं ट्रेन और फिर बस से कॉलेज जाती थी और क्लास खत्म होने के बाद सीधा घर आ जाती थी। कॉलेज में फ्री में केवल पानी मिलता था, जब मुझे भूख लगती थी, तो मैं केवल पानी पी लेती थी।'

    ये भी पढ़ें- 'उन्हें नेपो किड्स कहना...', सोनाक्षी-श्रद्धा की तरह नहीं पूरा हुआ नुसरत भरूचा का सपना, 19 साल बाद भी तरसती रहीं