Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगा करने आईं Nushrratt Bharuccha ने दूसरी लड़की से खुलवाए अपने जूते, भड़के लोगों ने कहा- 'झुक नहीं सकती क्या?'

    नुसरत भरुचा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस इंटरनेशनल योग डे के मौके पर एक प्रोग्राम में शामिल हुई थीं लेकिन उनके बर्ताव को देखकर यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं कि क्या वो अपने जूते खुद नहीं उतार सकती।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 22 Jun 2025 04:33 PM (IST)
    Hero Image

    किसने बांधे नुसरत भरुचा के जूते (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों अभिनेत्री नुसरत भरुचा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा आलोचनाओं को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों एक फैशन इवेंट में मॉडल को पीछे खींचने की वजह से वो काफी ज्यादा ट्रोल हुई थीं। अब एक्ट्रेस का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग दिवस पर इवेंट में शामिल होने आई थीं एक्ट्रेस

    शनिवार, 21 जून को मुंबई में आयोजित अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल होने के बाद अभिनेत्री को फिर से आचोलना का सामना करना पड़ा। अभिनेत्री ने योगा दिवस के मौके पर पब्लिक इवेंट का हिस्सा बनते हुए फिटनेस और माइंडफुलनेस के महत्व को बढ़ावा देने पर बात की।

    योगा करते हुए और वहां मौजूद ऑनलाइन लोगों से बातचीत करते हुए नुसरत का एक क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रहा है जिसने कई लोगों का ध्यान खींचा।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं एक्ट्रेस नुसरत फारिया? ढाका एयरपोर्ट से हुईं गिरफ्तार; कभी शेख हसीना की बायोपिक में किया था लीड रोल

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by TCX.official (@tellychakkar)

    लोगों ने की नुसरत की आलोचना

    टेली चक्कर ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें नुसरत जूते उतरवाने के लिए एक वॉलेंटियर की मदद ले रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। लोगों ने उनपर वीआईपी कल्चर को बढ़ावा देने वाला बताया वहीं कई अन्य लोगों ने इस पल को अपमानजनक पाया, खासकर अनुशासन और विनम्रता पर केंद्रित एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा करने के लिए।

    जूता बांधने के लिए झुकीं नहीं नुसरत

    एक यूजर ने लिखा,"ऐसा लग रहा है कि वह वाकई योग करने आई है, लेकिन वह झुक नहीं सकती और अपना जूता भी नहीं उतार सकती।" एक अन्य ने लिखा, "अविश्वसनीय खुद के हाथ नहीं है क्या।"

    एक अन्य यूजर ने पूछा, "उसने दो लोगों से अपने जूते क्यों उतरवाए...और वह योगा करने जा रही है???"

    Nushrat (4)

    नुसरत ने अभी तक नहीं किया रिएक्ट

    एक अन्य नाराज यूजर ने लिखा,"पैसा या परिवार सर चढ़ गया है। मैडम को योग करना है, पर जूतों के फीते के लिए लोग चाहिए। मैडम योगा भी उन्हीं से करवा लो।" एक अन्य ने टिप्पणी में लिखा, "किसी और को अपना जूता क्यों उतारना पड़ता है, अगर वह इतनी फिट है तो वह खुद भी ऐसा कर सकती है।" अभिनेत्री की आलोचना करते हुए एक यूजर ने लिखा, "यह असभ्य है..... क्या ये तथाकथित सेलिब्रिटी अपने जूते नहीं उतार सकते।" हालांकि नुसरत ने इस मामले में कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें: पर्दे पर शेख हसीना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नुसरत फारिया हत्या के मामले में गिरफ्तार