Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं एक्ट्रेस नुसरत फारिया? ढाका एयरपोर्ट से हुईं गिरफ्तार; कभी शेख हसीना की बायोपिक में किया था लीड रोल

    Updated: Mon, 19 May 2025 03:26 PM (IST)

    नुसरत शेख हसीना की बायोपिक मुजीब द मेकिंग ऑफ ए नेशन में शेख हसीना का किरदार निभाकर फेमस हुई हैं। उनका नाम एक हत्या की कोशिश से जुड़े मामले में सामने आया है। उन पर ये मामला पिछले साल जुलाई में हसीना के खिलाफ हुए जन आंदोलन के दौरान दर्ज हुआ था। अब उन्हें ढाका एयरपोर्ट पर से गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुईं नुसरत फारिया

    डिजिटल डेस्क,  ढाका। बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत फारिया को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। नुसरत शेख हसीना की बायोपिक 'मुजीब द मेकिंग ऑफ ए नेशन' में शेख हसीना का किरदार निभाकर फेमस हुई हैं। 31 साल की नुसरत को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर से गिरफ्तार किया गया, जब वह थाईलैंड के लिए उड़ान भरने वाली थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल उनका नाम एक हत्या की कोशिश से जुड़े मामले में सामने आया है। उन पर ये मामला पिछले साल जुलाई में हसीना के खिलाफ हुए जन आंदोलन के दौरान दर्ज हुआ था।

    जमानत के लिए अदालत में लगाई गुहार

    फारिया के वकील ने जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है और अदालत 22 मई को जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। यह मामला पिछले साल हुए विरोध प्रदर्शनों से जुड़ा है, जिसके कारण शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार को हटा दिया गया था और बांग्लादेश में अंतरिम सरकार की स्थापना की गई थी। एक्ट्रेस के नाम एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है।

    मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक्ट्रेस को थाईलैंड की यात्रा करनी थी, लेकिन उन्हें ढाका एयरपोर्ट पर रोक दिया गया।

    शेख हसीना पर की थी फिल्म

    फारिया शेख मुजीबुर रहमान पर बनी फिल्म 'मुजीब द मेकिंग ऑफ ए नेशन' में पूर्व बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना की भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध हैं, जो दिग्गज फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित एक बायोपिक है। इस फिल्म का निर्माण बांग्लादेश और भारत ने मिलकर किया था और इसमें मुख्य भूमिका में अरिफिन शुवो ने काम किया था।

    यह भी पढ़ें: 'चुनाव के माध्यम से मुझे सत्ता से नहीं हटाया जा सकता', शेख हसीना बोलीं- मेरे लोग ही मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं