Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्दे पर शेख हसीना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नुसरत फारिया हत्या के मामले में गिरफ्तार

    Updated: Sun, 18 May 2025 08:48 PM (IST)

    बांग्लादेशी अभिनेत्री नुसरत फारिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एयरपोर्ट पर उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है। एक्ट्रेस के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था। अदालत ने हाल ही में उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुमति दी थी। आइए जानते हैं कि किस मामले के चलते एक्ट्रेस की गिरफ्तारी हुई है।

    Hero Image
    नुसरत फारिया इस मामले में हुई गिरफ्तार (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेशी अभिनेत्री नुसरत फारिया चर्चा में आ गई हैं। फिल्मों में अपने किरदारों के अलावा, एक्ट्रेस का नाम विवादों से भी समय-समय पर जुड़ता रहा है। उन्होंने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान की बायोपिक में शेख हसीना की भऊमिका अदा की थी। अब जानकारी सामने आई है कि एक्ट्रेस को एक हत्या के प्रयास मामले में शामिल पाए जाने के आरोप के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला आखिर क्या है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में बीते साल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों से जुड़े एक हत्या के प्रयास करने के मामले में एक्ट्रेस नुसरत फारिया को शामिल पाया गया था और इस वजह से उन्हें ढाका के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश की स्थानीय मीडिया ने 31 वर्षीय एक्ट्रेस को गिरफ्तरा करने की जानकारी दी है। दरअसल उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया था और थाइलैंड जाते समय एक्ट्रेस को एयरपोर्ट से पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

    ये भी पढ़ें- Kareena Kapoor VS Nusraat Faria: क्या 'बेबो' पर इस बांग्लादेशी एक्ट्रेस का बोल्ड लुक पड़ेगा भारी, देखें और खुद तय करें!

    Photo Credit- Instagram

    क्या है हत्या के प्रयास का मामला?

    साल 2024 के जुलाई महीने की बात है, जब बांग्लादेश में स्टूटेंड के विरोध प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश की राजधानी में एक छात्र की हत्या के कथित कोशिश के लिए नुसरत फारिया समेत 17 अभिनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बता दें कि इसके बाद ही शेख हसीना को प्रधानमंत्री के पद से हटाया गया था।

    पॉपुलर एक्ट्रेस की गिरफ्तारी के मामले पर पुलिस अधिकारी सुजान हक ने वहां के स्थानीय न्यूज चैनल को बताया, एयरपोर्ट पुलिस की ओर से मिली जानकारी के बाद हमारी टीम एक्ट्रेस नुसरत फारिया को लेने पहुंची। हाल ही में एक अदालत ने उनके खिलाफ हत्या के प्रयास मामलो के दर्ज करने की परमिशन दी थी और इसी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया।

    ये भी पढ़ें- Cannes 2025 के रेड कारपेट पर 22 साल की Anushka Sen का डेब्यू, 611 घंटे में बने खूबसूरत गाउन से खींचा ध्यान