Kareena Kapoor VS Nusraat Faria: क्या 'बेबो' पर इस बांग्लादेशी एक्ट्रेस का बोल्ड लुक पड़ेगा भारी, देखें और खुद तय करें!
Kareena Kapoor VS Nusraat Faria करीना कपूर फिल्म अभिनेत्री हैl वह सैफ अली खान की पत्नी भी हैl करीना कपूर अपने हॉट और बोल्ड अंदाज के लिए फेमस हैl हालांकि कई बांग्लादेशी फैंस का मानना है कि करीना कपूर नुसरत फारिया की खूबसूरती के आगे कुछ भी नहीं हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Kareena Kapoor VS Nusraat Faria: बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl अब नुसरत फारिया की एक ब्रालेट पहने तस्वीर वायरल हो रही हैl उन्होंने इसके साथ रेड कलर का पैंट सूट भी पहन रखा हैl उन्होंने एक चैन भी पहन रखी हैl इसके अलावा उनके बाल खुले हुए हैं और उन्होंने मेकअप कर रखा हैl उन्होंने लिपस्टिक भी लगा रखी है और वह इंटेक्स लुक में कैमरे की ओर देख रही हैंl
नुसरत फारिया अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं
खास बात यह है कि नुसरत फारिया इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैंl नुसरत फारिया की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई थीl इसे 36000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl नुसरत फारिया काफी ग्लैमरस एक्ट्रेस हैंl कई बांग्लादेशी फैंस का मानना है कि वह अपनी खूबसूरती से करीना कपूर को भी मात देती हैंl
View this post on Instagram
नुसरत फारिया को बांग्लादेश की तीसरी सबसे खूबसूरत महिला बताया जाता है
नुसरत फारिया का नया लुक इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl नुसरत फारिया को बांग्लादेश की तीसरी सबसे खूबसूरत महिला बताया जाता हैl नुसरत फारिया फिल्म एक्ट्रेस, मॉडल, टेलिविजन प्रेजेंटर और रेडियो जॉकी भी हैंl उन्होंने अपना डेब्यू आशिकी नामक फिल्म से किया था जोकि टॉलीवुड की फिल्म इश्क की रीमेक थीl उन्होंने बांग्लादेश की कई फिल्मों में काम किया है जो कि टॉलीवुड फिल्मों की रीमेक हैl
View this post on Instagram
नुसरत फारिया के बोल्ड लुक के आगे बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस फीकी नजर आती हैं
नुसरत फारिया 29 वर्ष की हैl उनकी लोकप्रिय फिल्मों में आशिकी और डिटेक्टिव का नाम शामिल हैl फैंस का मानना है कि नुसरत फारिया के बोल्ड लुक के आगे बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस फीकी नजर आती हैंl वहीं करीना कपूर फिल्म एक्ट्रेस हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।