Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Happy Birthday Huma Qureshi: Nawazuddin के पहले Aamir Khan और Srk के साथ कर चुकीं थी ये काम

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jul 2019 07:01 PM (IST)

    2012 में आई फिल्म ‘ ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के छोटे से किरदार नें दर्शकों पर ऐसी छाप छोड़ी की हुमा आज बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। ...और पढ़ें

    Happy Birthday Huma Qureshi: Nawazuddin के पहले Aamir Khan और Srk के साथ कर चुकीं थी ये काम

    नई दिल्ली, जेएनएन। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली हुमा आज पूरे 32 साल की हो चुकी हैं। कई लोगों को ऐसी गलतफहमी है कि हुमा कुरैशी नें नवाजउद्दीन स्टारर फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, मगर आपको जानकर हैरानी होगी की हुमा नवादउद्दीन से पहले शाहरुख और आमिर खान जैसे एक्टर्स के साथ काम कर चुकीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि दिल्ली में जन्म लेने वाली हुमा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। एक दोस्त के बुलाने पर हुमा पहली बार फिल्म ‘जंक्शन’ का ऑडीशन देने गई थीं मगर सेलेक्ट होने के बावजूद वो फिल्म कभी बनी ही नही। जिसके बाद हुमा को हिन्दुस्तान यूनीलिवर का कॉन्ट्रेक्ट मिला जिसके चलते हुमा ने कई प्रोडक्ट शूट किए।एक दिन हुमा की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई जब उन्हे बॉलीवुड के फैमस एक्टर आमिर खान के साथ सैमसंग फोन के एड में काम करने का मौका मिला।

    इस एड के बाद हुमा को एक सुनहरा मौका मिला जब उन्हे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ नेरोलेक पेंट के एक एड में काम करने के लिए बुलाया गया।

    यह भी पढ़ें : Arjun Patiala Box Office Collection Day 2 : Kriti Sanon और Diljit Dosanjh की फिल्म की सुस्त है चाल

    हुमा सैमसंग मोबाइल का एक एड शूट कर रही थीं जब डायरेक्टर अनुराग कश्यप की नज़र उनकी एक्टिंग पर पड़ी। हुमा ने उस वक्त इस बात पर ये सोचकर गौर नही किया कि इंडस्ट्री में तो कई लोग ऐसा कहते रहते हैं। हुमा अंजान थीं कि जल्द ही उनकी किस्मत चमकने वाली है।

    2012 में आई फिल्म ‘ ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के छोटे से किरदार नें दर्शकों पर ऐसी छाप छोड़ी की हुमा आज बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। हाल ही में हुमा ने ‘लैला’ वेब सीरीज़ से अपना डिजीटल डेब्यू किया है।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप